सतर्कता संग सृजनशीलता का संगम, THDC के सहयोग से सरस्वती विद्या मंदिर में तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

ऋषिकेश : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा मनाए जा रहे Vigilance Awareness Week–2025 के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास, ऋषिकेश में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का आज समापन हुआ।अभियान के अंतिम दिन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सतर्कता, ईमानदारी और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। इससे पूर्व कला एवं निबंध प्रतियोगिताएं भी संपन्न हुईं।आज की प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में रामगोपाल रतूड़ी एवं चन्द्रप्रकाश डोभाल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया।
कार्यक्रम में टीएचडीसी से एन.के. नौटियाल (उपमहाप्रबंधक) एवं अजय रतूड़ी (सहायक अभियंता) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र खुराना ने बताया कि यह तीन दिवसीय आयोजन विद्यार्थियों में सतर्कता, नैतिकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा। सभी प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को बाद में टीएचडीसी के प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अध्यापिका आरती बडोनी, नेहा मालयान, रविन्द्र बर्थवाल,दीपक भारती, संदीप हटवाल,बी.एड. प्रशिक्षु अध्यापिकाएं एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मकता को उजागर किया, बल्कि समाज में नैतिक जागरूकता का भी संदेश दिया।



