ऋषिकेश में आबकारी टीम की 2 रेस्टोरेंट में और एक घर में दबिश, 3 गिरफ्तार


ऋषिकेश : आबकारी टीम की ताद्बतोड़ छापेमारी जारी रही शनिवार को भी. जहाँ दो रेस्टोरेंट पर रेड की गयी वहीं एक घर पर भी रेड की गयी. जिसमें तीनों जगहों से ३ लोग गिरफ्तार हुए हैं. आबकारी विभाग ऋषिकेश द्वारा की गई कार्यवाही में दिनांक 31.01.2026 को प्रेरणा बिष्ट आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में आबकारी टीम ऋषिकेश व जनपदीय प्रवर्तन देहरादून द्वारा श्यामपुर स्थित आरव रेस्टोरेंट एवं ग्रीन चिल्ली रेस्टोरेंट में छापेमारी कर कुल 50 पाउच माल्टा देशी शराब एवं 48 पव्वे 06 अधधे,02 बोतल 20 बियर बरामद हुई तथा रूसा फॉर्म गुमानी वाला में एक घर से लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई जिसमें 03 पुरूषों को अवैध शराब बिक्री करते हुये गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की गयी।

अभियुक्तगणों का विवरणः-
1. प्रमेंद्र अंगरिया पुत्र सागर अंगरिया निवासी नीम करौली नगर ऋषिकेश (आरव रेस्टोरेंट श्यामपुर)
2. सौरभ बिष्ट पुत्र चतर सिंह निवासी भट्टों वाला श्यामपुर( ग्रीन चिल्ली रेस्टोरेंट)
3. राजेंद्र सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी रुषा फॉर्म गुमानी वाला




