देहरादून में CM और वन मंत्री के सामने ऋषिकेश मेयर शम्भू पासवान ने रखी बात इन महत्वपूर्ण मामलों में, जानें

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश / देहरादून :महापौर ऋषिकेश शम्भू पासवान ने देहरादून में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रतिभाग किया। वन भूमि प्रकरण में जो 12 वार्ड प्रभावित हुए हैं उनके बारे में और चन्द्रभागा नदी के दोनों तरफ पक्के तटबंध बनाने और चंद्रेश्वर मंदिर और त्रिवेणी घाट को जोड़ने वाले पल5 को बनाने के लिए चर्चा वार्ता को।

ALSO READ:  ऋषिकेश : जगतगुरु स्वामी रामानंदाचार्य महाराज के 726वां जयंती महोत्सव पर विरक्त वैष्णव मंडल समिति की बैठक हुई, 10 जनवरी को यात्रा निकलेगी

ऋषिकेश मेयर शम्भू पासवान ने जानकारी देते हुए बताया,  “दिनांक 08/01/2026 को माननीय मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी की अध्यक्षता में और कैबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री माननीय सुबोध उनियाल जी द्वारा देहरादून जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मैंने (मेयर) बैठक में प्रतिभाग कर नगर निगम क्षेत्र के वन भूमि प्रकरण मामले में प्रभावित 12 वार्ड के बचाव हेतु और चंद्रभागा नदी के दोनों तरफ पक्के तटबंधों का निर्माण, चंद्रेश्वर मंदिर और त्रिवेणी घाट से जोड़ने के लिए पुल के निर्माण कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से वार्ता कर कई महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर पत्र प्रेषित किया।”

Related Articles

हिन्दी English