ऋषिकेश : 84 कुटिया हेरिटेज वॉक रहा आज के ‘द बिटल्स एंड द गंगा फेस्टिवल- 2023’ के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

वानप्रस्थ से प्रारंभ करते हुए करीब 200 लोगों ने 84 कुटिया हेरिटेज वॉक में किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें -
  • महेश योगी के भावातीत योग साधना और बिटल्स के पदचिन्हों का अनुभव लिया तथा पर्यावरण संरक्षण और गंगा बचाओ की शपथ भी ली

ऋषिकेश : स्थानीय विधायक यमकेश्वर श्रीमती रेनू बिष्ट, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान और परमार्थ निकेतन प्रमुख स्वामी चिदानंद जी महाराज के नेतृत्व में करीब 200 लोगों ने वानप्रस्थ से प्रारंभ करते हुए 84 कुटिया तक हेरिटेज वॉक किया।

ALSO READ:  श्री बदरीनाथ धाम के समीप माणा स्थित  भगवान श्री घंटाकर्ण मंदिर के कपाट खुले

हेरिटेज वॉक के दौरान लोगों को महेश योगी के भावातीत योग साधना और बिटल्स के इतिहास व अनुभवों से अवगत कराया गया, उनसे जुड़ी यादों से अवगत कराया गया तथा 84 कुटिया के भीतर महेश योगी की योग साधना के पदचिन्हों से साक्षात्कार भी कराया गया।इस दौरान जगह- जगह लोगों द्वारा फोटोग्राफी और सेल्फी ली गई तथा सभी ने पर्यावरण संरक्षण और गंगा बचाओ की शपथ भी ली।इस दौरान 84 कुटिया हेरिटेज वॉक में साध्वी सरस्वती भगवती, उप जिलाधिकारी अनिल चान्याल, खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनंद, जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली, बाल विकास अधिकारी देवेन्द्र थपलियाल सहित विभिन्न अधिकारी- कार्मिक, परमार्थ निकेतन से ऋषि कुमार और सामान्य जनमानस शामिल था।

ALSO READ:  अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश, 242 थे जहाज में सवार, 241 की मौत, 1 यात्री बचा केवल

x

Related Articles

हिन्दी English