ऋषिकेश में कबाड़ की दुकान में आग, अन्दर मिला युवक का शव, हुई शिनाख्त

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : हीरा लाल मार्ग स्थित एक कबाड़ की दुकान में संदिग्ध हालत में आग लगने का मामला सामने आया. रविवार देर शाम का मामला है. दुकान के अन्दर एक युवा का शव बरामद हुआ था. उस समय शिनाख्त नहीं हो पायी थी. लगभग दो घंटे लगाकार दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया, मृतक की सिनाखित हो गयी है. मृतक की शिनाक्त मृतक की माता  बुच्ची देवी पत्नी स्व० रामप्रसाद निवासी गोरखपुर उत्तरप्रदेश ने अपने पुत्र रोहित उम्र 21 वर्ष के रूप में की है तथा बताया की वर्तमान में हम झुग्गी झोपड़ी गोविन्द नगर ऋषिकेश में रहते है तथा रोहित कबाड़ का काम करता था व नशे का आदि था।मृतक की शिनाक्त मृतक की माता कि द्वारा अपने पुत्र रोहित के कबाड़ का काम करने के दौरान ख़राब हुई अंगुलियों को पहचान कर की गई।

Related Articles

हिन्दी English