लक्ष्मण झूला पुलिस नॉएडा से कर लायी UP के खतौली निवासी दो बाइक चोरों को गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • थाना लक्ष्मणझूला…पौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बाइक चोरऋषिकेश
ऋषिकेश :  थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र में ऐसे स्थानों पर नजर  रखने के लिए  दो डेडीकेटेड टीमों का गठन किया गया है , 30 अक्टूबर  को शिकायतकर्ता अवि कुमार  निवासी गली न0 32 शीशम झाड़ी मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर अवगत कराया की मेरी बुलेट हंटर 350 रजि0 न0 UK14J 9444 स्वर्गाश्रम गद्दी के पास पार्क कर रखी थी जिसको मैने पार्किंग जगह पर  देखा तो वहां पर मेरी बुलेट बाइक नहीं मिली,किसी  अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है सूचना पर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया.
बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करते हुए पुलिस टीम ने बीते रोज में देर रात को अभियुक्त गण अक्षत पुत्र देवदत्त निवासी कस्बा खतौली थाना खतौली जिलामुजफ्फरनगर,अभिषेक पुत्र मोहनलाल निवासी कस्बा खतौली थाना खतौली जिला मु0नगर उम्र 24 वर्ष को चोरी की  मोटरसाइकिल संख्या UK14J 9444 बुलेट हंटर तथा घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा पेंशनUP15BJ 0249 बाइक के साथ में स्पेक्ट्रम माल के सामाने गोल्फ सोसाइटी G ब्लॉक सेक्टर 50 नोएडा UP  से  गिरफ्तार किया गया है ।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की अभियुक्त गुण मूल रूप से खतौली मु0 नगर जिले के रहने वाले हैं तथा दोनों आपस में दोस्त हैं और वह दोनों अपनी पैशन मोटरसाइकिल से कुछ दिन पहले  लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने आए थे. जहां पर उनके द्वारा स्वर्गाश्रम स्थित गद्दी तिराह से बुलेट गाड़ी को चोरी कर दिया गया था. पुलिस अभियुक्त गणों  की अपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए जनपद अपराध अभिलेख ब्यूरो के साथ ही राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो से भी संपर्क स्थापित कर रही  है. वही लक्ष्मण झूला पुलिस के द्वारा लगातार टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं  पर की जा रही प्रभावी कार्यवाही को स्थानीय संत और वसींदों द्वारा भी सराहा गया  है. थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया है की लक्ष्मणझूला पुलिस ऐसे घटनाओं में शामिल हो रहे अपराधियों के विरुद्ध आगे भी कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी, ओर ऐसे अपराधियों का अपराधिक डोजियर भी तैयार किया जा रहा है ,बीते रोज ही अभियुक्त गण  को पुलिस द्वारा न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय पौड़ी  भेज दिया गया जहा पर न्यायालय ने अभिषेक ओर अक्षत को न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया है ,पुलिस टीम में उप निरी0 अभिनव शर्मा ,अपर उप निरी0 सुरेंद सिंह,का0 चंद्रपाल  तथा चंद्रशेखर शामिल रहे।

Related Articles

हिन्दी English