ऋषिकेश में राज्य आन्दोलनकारियों ने दिया समर्थन बेरोजगारों के धरने को


ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों [राज्य आन्दोलनकारियों] की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्ण जयंती हॉल में की गई. बैठक में राज्य निर्माण सेनानियों ने उत्तराखंड में जैसी वर्तमान स्थिति चल रही है अब व्यवस्थाओं का अंबार एवं बेरोजगारों के धरने पर उल्टी सीधे बयान बाजी पर चिंता जताते हुए कहा उत्तराखंड में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जो कि जनहित में ठीक नहीं है.
राज्य निर्माण सेनानियों ने बेरोजगार संघ को पेपर लीक के मामले में जो धरना चल रहा है, उसको पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है. राज्य सरकार से मांग की है की बेरोजगार संघ के युवाओं को न्याय मिलना चाहिए. उत्तराखंड के बेरोजगार युवकों को जिहादी कहना बहुत ही शर्मनाक है. सरकार को उल्टे सीधे बयान बाजी न करके जो उनकी जायज मांगे हैं. उन पर विचार करना चाहिए. सीबीआई की जांच निष्पक्षता से करवानी चाहिए. यह जन आंदोलन राज्य के लिए आने वाले समय में सही संकेत नहीं है. इसका 2027 के चुनाव पर गहरा असर पड़ सकता है. सरकार को चाहिए युवाओं को आश्वासन दे तथा ठोस पहल करके सही रास्ता तलाशना चाहिए. ताकि युवकों को कोई ठेस न पहुंचे तथा आम जन मानस में इसका गलत प्रभाव न पड़े. बैठक में राज्य निर्माण सेनानी के अध्यक्ष डीएस गुसाईं, गंभीर मेवाड़, बलवीर सिंह नेगी, विद्वीर सिंह चौहान, भगवती प्रसाद सेमवाल देवेश्वर कला गुलाब सिंह रावत बृजेश डोभाल राजेंद्र कोठारी हरि सिंह नेगी जगदीश प्रसाद भट्ट विशंभर दत्त डोभाल उर्मिला डबराल शकुंतला नेगी अंजू गैरोला सतीश्वरी मनोरी जयंती नेगी अबला नेगी यशोदा नेगी सोमवती पाल रेखा दशामाना प्रेमा नेगी सही तो सैकड़ो लोग मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता बालवीर नेगी तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.