हरिद्वार : 80 साल की दादी कूदी गंगा नदी में, हर कोई हैरान
हरिद्वार : दादी बनीं एथलीट….80 साल की उम्र में भी फिट। लोगों को आपने डॉक्टरों के चक्कर लगाते , सुबह शाम पार्क में योगा करते तो देखा होगा लेकिन एथलीट की तरह गंगा पुल से छलांग लगाते शायद ना देखा हो। आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं 80 साल की एक ऐसी ही दादी से जो एथलीट बन गई हैं । हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा में कई फीट ऊंचे पुल से छलांग लगाती इस दादी को देखकर बड़े-बड़े हैरान हैं। हरकीपैडी पर गंगा के तेज प्रवाह से सहमे लोग जहां घाटों पर चैन पकड़ कर नहाते हैं वहीं 80 साल की बुजुर्ग महिला पुल की रेलिंग पार कर गंगा में छलांग लगाती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर एथलीट दादी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ऐसा ना करें क्योंकि इसमें जान जाने का खतरा है।