यूपी एटीएस ने 8 अल कायदा से जुड़े आतंकी गिरफ्तार किए, हरिद्वार का भी निकला एक आतंकी

Ad
ख़बर शेयर करें -

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी सफलता मिली है ।आतंक के विरुद्ध कार्रवाई में एटीएस ने अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट और जमात उल मुजाहिदीन से जुड़े आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन आठ आतंकियों में चार सहारनपुर और एक शामली से पकड़ा गया है। इनमें से एक हरिद्वार का भी रहने वाला है।

2 दिन के बड़े अभियान में यूपी एटीएस ने अलकायदा और उसके संगठन के लिए सक्रिय 8 लोगों को गिरफ्तार किया है उत्तर प्रदेश एटीएस ने 5 अक्टूबर से 2 दिन तक लगातार छापेमारी कर तीन को गिरफ्तार किया है। इन आठ में से चार सहारनपुर और एक को शामली से पकड़ा है एटीएस ने अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट एंड और जमात उल मुजाहिदीन से जुड़े आठ आतंकियों को पकड़ा है। आतंक के खिलाफ यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार पकड़े गए सभी कट्टरपंथी विचारधारा के लोग लोग हैं और लोगों को जिहाद के लिए प्रेरित कर रहे थे। जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश यानी कि जीएमबी से जुड़े यह आठ आतंकी उत्तर प्रदेश में आतंकी नेटवर्क को बढ़ाने का काम कर रहे थे।

ALSO READ:  नाबालिग युवती का अपहरण करने वाले अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

एटीएस ने बयान जारी कर बताया है बीते कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट या अलकायदा बर्रे ए सगीर और सहयोगी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश भारतीय उपमहाद्वीप में गजवा ए हिंद का उद्देश्य पूरा करने के लिए अपना आतंकी नेटवर्क को मजबूत कर रहे थे। सीमावर्ती राज्यों में पश्चिम बंगाल असम आदि में यह अपनी जड़ें मजबूत करने की फिराक में थे और कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों को खुद से जोड़ रहे थे। अब उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े लोगों को खुद से जोड़कर फंड भी यह लोग जुटा रहे थे और जिहाद के लिए प्रेरित कर रहे थे लोगों को।

पकड़े गए आतंकियों के नाम हैं।

पहला है लुकमान पुत्र इमरान निवासी सैयद मजरा थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश

ALSO READ:  नाबालिग से दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग करने वाले 2 बिजनौर निवासी रजनीश रानू और अंकुश सैनी गिरफ्तार

दूसरा है मोहम्मद कानमल पुत्र यासीन ग्राम जान हरपुर थाना देवबंद न जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश

तीसरा है मोहम्मद मुख्तार पुत्र अयूब हसन  निवासी ग्राम मनोहरपुर मिल्काना रोड सहारनपुर उत्तर प्रदेश

चौथा है मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलीम कैलाशपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश

पांचवा है कारी शहजाद पुत्र इसरार ग्राम नाई नगला थाना शामली उत्तर प्रदेश

छटा है अली नूर हाल पता ग्राम सलेमपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड। मूल पता ग्राम जहरन, नजला गोपालगंज ढाका, बांग्लादेश (विदेशी आतंकी)

सातवां है मोहम्मद मुमद्दुसिर, थाना गांव नगला इमरती जिला हरिद्वार, तहसील रुड़की उत्तराखंड

और आठवां है नवाजी संसारी पुत्र मुनव्वर अली कांड थाना डूंगरी जिला नागरडीह, झारखंड हैं।

इन सभी से पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है और इनका नेटवर्क और कहां-कहां था किन-किन लोगों के साथ में यह लोग और संपर्क में थे इसकी भी एटीएस जानकारी जुटा रही है।

Related Articles

हिन्दी English