नेशनल गेम्स…शिवपुरी में गंगा तट पर बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 8 टीमें  क्वार्टर फाइनल में पहुंची

ख़बर शेयर करें -
  • बुधवार सुबह होगा क्वार्टर फाइनल, शाम को सेमीफाइनल
  • ऋषिकेश के पास  शिवपुरी स्थित गंगा नदी तट पर आयोजित हो रही है बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता
ऋषिकेश :  38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत शिवपुरी स्थित नदी तट पर आयोजित बीज वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन 12 राज्यों की 24 टीमों के मध्य मुकाबला हुआ । जिसमें 8 टी में क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं।5 फरवरी बुधवार को को सुबह प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मैच होगा जबकि शाम को सेमीफाइनल के मैच होंगे।मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। जिसमें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी, गोवा केरल आदि टीम में क्वार्टर फाइनल में पहुँची।कोट वन में पहला मुकाबला पुरुष वर्ग में आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के मध्य हुआ जिसमें आंध्र प्रदेश की टीम ने 42 और उड़ीसा की टीम ने 31 अंक प्राप्त किये। की है मुकाबला आंध्र प्रदेश की टीम ने जीता।दूसरा मुकाबला पुरुष वर्ग में उत्तराखंड और तमिलनाडु के मध्य हुआ जिसमें उत्तराखंड के टीम ने 33 और तमिलनाडु की टीम ने 42 अंक प्राप्त किया यह मुकाबला तमिलनाडु की टीम ने जीता।तीसरा मुकाबला पुरुष वर्ग में राजस्थान और तेलंगाना के मध्य हुआ जिसमें राजस्थान के टीम ने तीन और तेलंगाना की टीम ने 42 अंक प्राप्त किये। यह मुकाबला तेलंगाना के टीम के नाम रहा। चौथा मुकाबला पुरुष वर्ग में केरल और कर्नाटक के मध्य हुआ जिसमें केरल के टीम ने 42 और कर्नाटक की टीम ने 27 अंक बनाए। यह मुकाबला केरल की टीम ने जीता। पांचवा मुकाबला पुरुष वर्ग में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मध्य हुआ जिसमें आंध्र प्रदेश की टीम ने 50 और तेलंगाना की टीम ने 53 अंक बनाए। यह मुकाबला तेलंगाना के नाम रहा। छठवाँ मुकाबला पुरुष वर्ग में गोवा और तमिलनाडु के मध्य हुआ। गोवा की टीम ने 37 और तमिलनाडु की टीम ने 53 अंक बनाए यह मुकाबला तमिलनाडु की टीम ने जीता।सातवां मुकाबले पुरुष वर्ग में तमिलनाडु- 02 और आंध्र प्रदेश- 02 के मध्य हुआ। जिसमें तमिलनाडु की टीम ने 42 और आंध्र प्रदेश की टीम ने 33 अंक बनाए यह मुकाबला तमिलनाडु की टीम ने जीता। आठवां मुकाबले पुरुष वर्ग में उत्तराखंड 02 और उड़ीसा के मध्य हुआ। जिसमें उत्तराखंड की टीम ने 54 और उड़ीसा की टीम ने 55 अंक प्राप्त किया। इसमें तीन मुकाबले हुए। जिसमें उत्तराखंड ने दो मुकाबले जीते इसलिए यह मुकाबला उत्तराखंड के नाम रहा।वहीं  कोर्ट दो में पहला मुकाबला महिला वर्ग में कर्नाटक और उत्तराखंड 02 के मध्य हुआ जिसमें कर्नाटक में 50 अंक और उत्तराखंड 02 ने 57 अंक बनाए। यह मुकाबला उत्तराखंड की टीम ने जीता।दूसरा मुकाबला महिला वर्ग में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के मध्य हुआ जिसमें तमिलनाडु की टीम ने 42 और आंध्र प्रदेश की टीम ने 30 अंक बनाए हैं यह मुकाबला तमिलनाडु की टीम ने जीता। तीसरा मुकाबला महिला वर्ग में पुडुचेरी और राजस्थान के मध्य देव जिसमें पुडुचेरी की टीम ने 42 और राजस्थान के टीम ने 22 अंक बनाए यह मुकाबला पुडुचेरी की टीम ने जीता। चौथा मुकाबला महिला वर्ग में तेलंगाना और तमिलनाडु- 02 के मध्य हुआ, जिसमें तेलंगाना की टीम ने 42 और तमिलनाडु-02 की टीम ने 34 अंक बनाए, यह मुकाबला तेलंगाना की टीम ने जीता।पांचवा मुकाबले पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश और गोवा 02 के मध्य हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने 27 और गोवा- 02 की टीम ने 42 अंक बनाए। छतवान मुकाबले पुरुष वर्ग में उत्तराखंड और पुडुचेरी के मध्य हुआ जिसमें उत्तराखंड की टीम ने 49 और पुडुचेरी की टीम ने 52 अंक बनाए यह मुकाबला पुडुचेरी ने जीता।
सातवां मुकाबला महिला वर्ग में कर्नाटक और उड़ीसा के मध्य हुआ जिसमें कर्नाटक की टीम ने 16 और उड़ीसा की टीम ने 42 अंक बनाए। यह मुकाबला उड़ीसा के नाम रहा । आठवां मुकाबला महिला वर्ग में तेलंगाना 02 और तमिलनाडु 01 के मध्य हुआ।जिसमें तेलंगाना 02 ने 20 और तमिलनाडु 01 की टीम ने 42 अंक बनाए। यह मुकाबला तमिलनाडु की टीम ने जीता।कोर्ट 3 में पहला मुकाबला महिला वर्ग में उड़ीसा और पुडुचेरी 02 की टीम के मध्य हुआ, जिसमें उड़ीसा की टीम ने 54 और पुडुचेरी-02 की टीम ने 61 अंक बनाए।यह मुकाबला पुडुचेरी- 02 की टीम ने जीता।दूसरा मुकाबला भी महिला वर्ग में उत्तराखंड और तेलंगाना 02 के मध्य हुआ,जिसमें उत्तराखंड की टीम ने 23 और तेलंगाना 02 की टीम में 42 अंक बनाए। यह मुकाबला तेलंगाना के टीम ने जीता।तीसरा मुकाबला महिला वर्ग में केरल और महाराष्ट्र के मध्य हुआ जिसमें केरल की टीम ने 42 और महाराष्ट्र की टीम ने 33 अंक बनाए। यह मुकाबला केरल की टीम ने जीता।चौथा मुकाबला महिला वर्ग में दिल्ली और केरल 02 के मध्य हुआ जिसमें दिल्ली की टीम ने 42 और केरल 02 की टीम ने 30 अंक बने हो मुकाबला दिल्ली की टीम ने जीता। पांचवा मुकाबला महिला वर्ग में उत्तराखंड 02 और पुडुचेरी 02 के मध्य हुआ।जिसमें उत्तराखंड 02 की टीम ने 9 अंक और पुडुचेरी 02 की टीम ने 42 अंक बनाए।यह मुकाबला पुडुचेरी 02 की टीम ने जीता।छठवां मुकाबला महिला वर्ग में उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश की टीम के मध्य हुआ, जिसमें उत्तराखंड की टीम ने 16 और आंध्र प्रदेश की टीम ने 42 अंक बनाए यह मुकाबला आंध्र प्रदेश की टीम ने जीता।इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी टिहरी रितु जैन,  सुनील भारद्वाज अर्जुन प्रसाद, अमित पंवार, हेमंत भारती, सनत कुमार. विभव शर्मा, वहीद अहमद, दिव्यांशु मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English