रायवाला : पंचकुला का युवक बहा गंगा नदी में, SDRF जुटी सर्च में

- हरिपुर कला हरिद्वार सीमा पर स्थित है इलाका
- SDRF, स्थानीय पुलिस जुटी सर्च में राफ्ट के द्वारा लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया
ऋषिकेश : थाना रायवाला के अंतर्गत हरिपुर कलां गीता कुटीर के पास एक युवक नहाने के दौरान बह गया. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक, सूचना एस डी आर एफ टीम ढाल वाला ऋषिकेश को दी गई थी. टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग पाया था. चीता पुलिस द्वारा काफी मना करने के बाबजूद भी अन्य साथियों के साथ वह नहाने के दौरान गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया. बहे युअक का नाम वीरेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बातोड़ थाना अलीपुर डिस्ट्रिक्ट पंचकूला है. जिसकी उम्र 27 वर्ष है. टीम द्वारा राफ्ट से तलाश किया गया फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है. उसके अन्य साथी घटनास्थल पर ही मौजूद हैं.
