ऋषिकेश : 3 गिरफ्तार अलग अलग जगहों से शराब तस्करी के आरोप में

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 3 लोगों  को अवैध शराब तस्करी/ विक्रय व वाहन संख्या UK07Q-9482 ALTO CAR व वाहन संख्या UK14-7568 स्कूटी एक्टिवा से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून  द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को तृस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के अनुपालन में कोतवाली ऋषिकेश द्वारा क्षेत्र में टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीमो  द्वारा लगातार अवैध शराब बिक्री/ तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।
उपरोक्त आदेश के क्रम में दिनांक 12.07.2025 व 13.07.2025 को पुलिस टीमो द्वारा अलग-अलग  स्थानो पर आकस्मिक चैकिग के दौरान थाना ऋषिकेश क्षेत्र गोविन्द नगर झुग्गी झोपडी, गोल चक्कर आईडीपीएल व आशुतोष नगर ऋषिकेश से 03 अभियुक्त गणो को अवैध शराब की तस्करी व विक्रय/ व वाहन संख्या UK07Q-9482 ALTO CAR व वाहन संख्या UK14-7568 स्कूटी एक्टिवा से परिवहन  करते हुये गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त गणो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । ऋषिकेश पुलिस का अवैध शराब के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण
1- अभियुक्त ललित कश्यप पुत्र स्व0  सतीश कश्यप निवासी गोविन्द नगर झुग्गी झोपडी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 19 वर्ष । 
2- अभियुक्त आयुष रावत पुत्र  भूपेन्द्र सिह रावत निवासी विजय कालोनी हाथी बडकला देहरादून हाल – गली न0-07 भट्टा कालोनी गढी श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 20 वर्ष । 
3- अभियुक्त नीरज पुत्र  मुकेश निवासी बापूग्राम आईडीपीएल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 22 वर्ष । 
अभियुक्त गणो से बरामद माल-
 =================
1- 42 ट्रेटा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब ( अभियुक्त ललित कश्यप के कब्जे से ) ।
2- 05 पेटी मैकडब्लस (कुल-240 पव्वे ) अंग्रेजी शराब व वाहन संख्या UK07Q-9482 ALTO CAR ( अभियुक्त आयुष रावत के कब्जे से ) ।
3-160 ट्रेटा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब व वाहन संख्या UK14-7568 स्कूटी एक्टिवा ( नीरज के कब्जे से ) ।
गिरफ्तार अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहासउत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम-
 1- उ0नि0  विनय शर्मा
2-कानि0 1466 सुमित चौधरी
3-कानि0 496 यशपाल सिह
4-कानि0 441 रमेश मैठाणी
5-कानि0 1368 सोहन सिह
6-कानि0 1057 पूरन सिह
7-कानि0 138 मोहकम सिह
8-कानि0 434 पुष्पेन्द्र सिह
9-कानि0 787 दिनेश महर
10-कानि0 1533 अभिषेक कुमार

Related Articles

हिन्दी English