ऋषिकेश में 21 जनवरी को 725वीं श्री रामानंद जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी 

ख़बर शेयर करें -
  • इस वर्ष रामानंद जयंती सनातन धर्म को समर्पित रहेगी- महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज
ऋषिकेश  : विरक्त वैष्णव मंडल ऋषिकेश द्वारा आगामी 21 जनवरी को ऋषिकेश में 725 वीं श्री रामानंद जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। यह निर्णय शीशम झाड़ी स्थित सच्चिदानंद आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास की अध्यक्षता मै तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य  के संचालन में आयोजित संतों की बैठक में लिया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास ने कहा कि इस वर्ष रामानंद जयंती तमाम सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के प्रति समर्पित रहेगी, उन्होंने कहा कि रामानंद जी का मुख्य उद्देश्य ही सनातन धर्म के प्रति सभी लोगों को एकजुट करना था,  उनका मानना था कि जात-पात को पूछे ना कोई जो हरि को भजे तो हरि का होई, जिन्होंने हमेशा सभी धर्म के  साथ जात पात के लोगों को एकजुट किये जाने के लिए संघर्षों किया है।
महामंडलेश्वर ईश्वर दास  महाराज ने बताया कि  इस वर्ष नगर में निकलने वाली रामानंद जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा सनातन धर्म के लोगों  के प्रति समर्पित रहेगी। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को निकलने वाली रामानंद जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा मायाकुंड स्थित रामानंद आश्रम से प्रारंभ होकर  नगर क्षेत्र के मार्गों से होती हुई यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा वेद मित्रों के द्वारा क्षेत्रवासी स्वागत करेंगे यात्रा   वापस रामानंद संत आश्रम मायाकुंड में पहुंचकर समाप्त होगी इस दौरान संतो के प्रवचन भी आयोजित किए जाएंगे। शोभा यात्रा में इस वर्ष उत्तराखंड के सभी वाद्य यंत्र और स्थानीय पुरातन बैंड बाजे भी साथ में चलेंगे।इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी दया राम दास,  महाराज  महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर ईश्वर दास महाराज  मंहत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज , भारत भूषण दास महंत छोटन दास महाराज स्वामी सच्चिदानंद महाराज महंत कन्हैया दास स्वामी आलोक हरि महाराज सुदर्शनाचार्य दामोदरदास महंत सीताराम दास   स्वामी गणेश दास  महाराज स्वामी करुणा  शरण महाराज  महंत निर्मल दास महंत रवींद्र दास अन्य संत भी मौजूद थे ।

Related Articles

हिन्दी English