उन्नाव : गंगा नदी में 7 डूबे, 4 की मौत 3 को बचाया गया
उन्नाव : उन्नाव में 7 युवक गंगा घाट में डूब गए। जिसमें से 4 की मौत हो गई। वहीं 3 को स्थानीय गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया। सातों युवक दोस्त थे और कानपुर से ईद का त्योहार मनाने की बात कहकर घर से निकले थे। उन्नाव पहुंचने पर गंगा नहाने लगे। नहाते समय सातों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। सभी को डूबता देख तट पर मौजूद गोताखोर दौड़े और किसी तरह 3 को सकुशल बाहर निकाल लिया। वहीं 4 डूब गए।
सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार के लोगों को सूचना दी गई। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को तलाश के लिए बुलाया था, लेकिन उसे पहले ही चारों युवकों के शव मिल गए। शव देखकर परिवार के लोग बेसुध हो गए। सातों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। मरने वालों में दो सगे भाई आयास ( 15 ), आकिद (16) पुत्र मो0 अकील शामिल हैं। इनके पिता चादर बेचने का काम करते हैं। वहीं दो युवकों के घर वाले भी मौके पर पहुंचे गए।जैद ने बताया, 4 गहरे पानी में गए थे । बचने वाले एक युवक जैद ने बताया कि हम 7 लोग नहाने आए थे।
हम 3 लोग किनारे नहा रहे थे। 4 लोग बीच में चले गए। तभी एक लहर आई और वो लोग डूबने लगे। एक दोस्त उनको बचाने गया तो वो भी डूबने लगा।तभी पनडुब्बी वालों ने उनको बचा लिया। लेकिन वो चारों डूब गए। मरने वालों में दो सगे भाई अयास और छोटा भाई आकिब शामिल हैं। दो अन्य मृतकों के नाम रेहान और अर्सलान है। जो तीन सुरक्षित निकाले गए हैं उनका नाम मोहम्मद जैद, शाहिद और हमजा हैं ।