जिलाधिकारी टिहरी की पहल से 65 बच्चों को मिली स्कूल बस सुविधा

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिलाधिकारी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र के 65 बच्चों को दिलाई बस सुविधा
  • आपदा प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों के लिए बस सुविधा शुरू
टिहरी :  मुख्यमंत्री  के निर्देशों के क्रम में दिनांक 21 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा जनपद क्षेत्रांतर्गत विकासखंड थौलधार के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान तहसील कंडीसौड़, विकासखंड थौलधार के ल्वार्खा, रतवाड़ी एवं मंझौली गांवों से ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि आपदा के कारण पैदल का रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण बच्चे कमाण्दमें स्कूल नहीं जा पा रहे है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेंद्र राज को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
निर्देशों के अनुपालन में तहसील कंडीसौड़, विकासखंड थौलधार के ल्वार्खा, रतवाड़ी एवं मंझौली गांवों से कमाण्द स्कूल तक बच्चों को लाने-ले जाने हेतु बस की व्यवस्था कर दी गई है। इस सुविधा से तीनों गांवों के लगभग 65 बच्चों को लाभ मिलेगा।स्कूल परिवहन के लिए निर्धारित बस का नंबर UK09PA0288, जिसके वाहन चालक दिलावर सिंह बिष्ट है, को भी निर्देशित किया गया है।

Related Articles

हिन्दी English