नाबालिक के साथ बलात्कार करने के आरोप में 60 वर्षीय शीतलाल को हरिद्वार से किया रफ्तार

रायवाला : थाना रायवाला पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका के साथ बलात्कार करने वाले 1 अभियुक्त को किया है गिरफ्तार. दिनांक 26.04.2024 को महिला शिकायकर्ता निवासी हरिपुरकला द्वारा एक शिकायत/तहरीर दी गयी थाने में. जिसमें बताया गया, सफेद रंग की स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री उम्र- 9 वर्ष से छेडछाड गलत कार्य किया गया. तहरीर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी रायवाला द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर अभियोग पंजीकृत करने हेतु आदेशित किया गया आदेश के अनुपालन मे थाना रायवाला पर मु0अ0स0 87/24 धारा 354 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।
थाना रायवाला पर सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी रायवाला द्वारा गठित टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश देकर अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया ।थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना को अजांम देने वाले अज्ञात अभियुक्त व उसके वाहन संख्या UK08AG6487 सिल्वर रंग की मैस्ट्रो की पहचान कर मुखबीर की सूचना पर दिनांक 30.04.2024 को अभियुक्त मय वाहन को कडच्छ मौहल्ला रविदास मन्दिर के पास ज्वालापुर हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया । घटना मे प्रयुक्त वाहन को एमवीएक्ट एक्ट के तहत सीज किया गया । मुकदमा उपरोक्त साक्ष्यो एव बयानो के आधार पर धारा 376(3) भादवि व 5(ड)/6 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी । आवश्यक वैधानीक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त को समय से मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता
(1). शीतल उर्फ शीतलाल पुत्र जितेन्द्र नि0 कडच्छ मौहल्ला निकट रविदास मन्दिर थाना ज्वालापुर हरिद्वार उम्र – 60 वर्ष
अभियुक्त से बरामद वाहन-
(1)वाहन संख्या UK08AG6487 सिल्वर रंग की मैस्ट्रो
पुलिस टीम-
(1) उ0नि0 विनय शर्मा ,थाना रायवाला
(2) हे0का0 336 शहबान अली,थाना रायवाला
(3) का0 886 सन्दीप छाबडी, थाना रायवाला