ऋषिकेश में निकला 6 फीट लंबा सांप, वन विभाग ने रेस्क्यू किया

ऋषिकेश :सोमवार को दिन में ग्राम खैरी खुर्द की लेन नं. 1 में निकला 6 फीट लंबा सांप, ऋषिकेश रेंज कर्मी ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।ऋषिकेश रेंज अधिकारी जीएस धमांदा की सूचना पर वीरभद्र बीट कर्मी मनोज कुमार उर्फ भोला ने 6 फुट लंबे सांप को रेस्क्यू कर आईडीपीएल जंगल में छोड़ा।ग्राम खैरी खुर्द लेन नं 1 निवासी सुमित्रा मखलोगा ने बताया कि उनके घर की बाउंड्री के भीतर एक सांप दिखाई दे रहा है।जिस पर ऋषिकेश रेंज अधिकारी जीएस धमांदा को सूचित किया। ऋषिकेश रेंज अधिकारी की सूचना पर वीरभद्र रेंज के बीट कमी मनोज कुमार उर्फ भोला व पीआरडी जवान हेमंत ने मौके पर पहुंचकर 6 फुट लंबे धामन प्रजाति के सांप को आसानी से रेस्क्यू कर आईडीपीएल जंगल में छोड़ दिया।वीरभद्र बीट कर्मी भोले ने बताया कि यह 6 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ /धामन सांप है। उन्होंने सांप को आसानी से रेस्क्यू कर आईडीपीएल जंगल में छोड़ दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से यह सांप धूप सेकने नाले के करीब दिखाई दे रहा था… इस दौरान सांप को पकड़ते देखने के लिए आसपास के लोग एकत्रित हो गए थे.



