नैनीताल : ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान, बेतालघाट फायरिंग मामले में 6 गिरफ्तार, ये हैं नाम


नैनीताल : बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग की घटना में SSP NAINITAL ने लिया एक्शन, त्वरित कार्यवाही, 06 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम हैं –
1. दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल पुत्र सुरेंद्र सिंह (28 वर्ष) – निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड (चोरपानी), रामनगर
2. यश भटनागर उर्फ यशु (19 वर्ष) पुत्र राजीव भटनागर निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर
3. वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39 वर्ष) पुत्र मोहन राम निवासी लखनपुर, रामनगर
4. रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28 वर्ष) पुत्र चंदन प्रकाश, निवासी ढेला पटरानी, रामनगर
5. प्रकाश भट्ट (28 वर्ष) पुत्र गोपाल दत्त निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता
6. पंकज पपोला (29 वर्ष) पुत्र नर सिंह, निवासी खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता