बिहार निवासी छात्र देहरादून से ऋषिकेश घूमने आया था, नीम बीच पर नहाने के दौरान गंगा में डूबा

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : नीम बीच पर बहा बिहार का छात्र, SDRF ने चलाया सर्च अभियान नहीं लगा सुराग. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, रविवार को  आदित्य कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी ग्राम कस्मा मधुबनी  बिहार हाल पता शुद्धवाला देहरादून उम्र करीब 22 वर्ष जो देहरादून यूआईटी कॉलेज में पड़ता है. अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ आज दोपहर 1:30 बजे नीम बीच घूमने आया था. जो   करीब 2:15 बजे गंगा नदी के किनारे नहा रहा था, अचानक  पैर फिसलने के कारण गंगा नदी में बह गया है. मौके पर स्थानीय पुलिस व जल पुलिस एसडीआरएफ टीम ढलवाला  द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया, आंखिर काफी मशक्कत के बाद डाइवर मातवर सिंह ने ढूंढ लिया. शव को बाहर निकाला गया, और मुनि की रेती पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.  आदित्य  के परिजन से संपर्क करने के प्रयास किया जा रहे हैं.

Related Articles

हिन्दी English