ऋषिकेश: 56 साल के ब्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत, मॉडर्न स्कूल के पास की घटना
ऋषिकेश : मॉडर्न स्कूल के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शव को 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय लाया गया। मोर्चरी में रखवा दिया गया है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मॉडर्न स्कूल के पास कमरे में संदिग्ध हालत में एक 56 साल के व्यक्ति धनीराम की मौत हो गई। सूचना पुलिस को दी गयी। शव को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं घाट पुलिस चौकी इंचार्ज जगत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति धनीराम रंग पुताई का काम करता था और कमरे में मृत हालत में मिला।अब पोस्टमार्टम का इंतजार है रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा मौत के कारण का। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।