55 बकरियां और 3 इंसान…अँधेरी रात और गंगा के बीचों बीच फंसे, SDRF ने निकाला बाहर
ऋषिकेश : इंसान इस ब्रह्माण्ड में पता नहीं क्या क्या करता रहता है. रात के 8 बजे हैं और तीन इंसान अपने 55 बकरियों को लेकर गंगा नदी के बीचों बीच फंस गए. मामला लक्कड़ घाट श्यामपुर का है. अरे…..इतनी रात हो गयी कर क्या रहे थे गंगा किनारे या बीच में ? लेकिन पूछे कौन इनसे….खैर, ऐसी उफनाती नदी में…ये तीनों ब्यक्ति 55 बकरियों के साथ गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बीच में फँस गये थे. फिर SDRF तक सूचना गयी. टीम मौके पर पहुंची. फिर टीम द्वारा नदी के इस पार लाया गया. तीनों के नाम हैं 1-इंद्र सिंह उम्र 65 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 1 लक्कड़ घाट, ऋषिकेश 2- नथीराम पाल पुत्र भरतु सिंह, उम्र 65 वर्ष, 3-नरेश पाल पुत्र इन्दर सिंह….SDRF टीम में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, खीम सिंह, मातवर सिंह, सुमित, रवींद्र, शिवम, ऋषिपाल सिंह और अमित मौजूद रहे. बकरियां भी शकुशल लायी गयी सुरक्षित जगह पर.