20 करोड़ की अफीम….500 पुलिस कर्मियों ने मारा छापा
नशे के खिलाफ पुलिस का कडा प्रहार…..अफीम की खेत को नष्ट किया गया जिसमें एसपी, DSP समेत पांच सौ पुलिस कर्मियों ने रेड की है.लगभग २० करोड़ की अफीम बताई जा रही है.थाना नौहट्टा का मामला है.बेलौजा सोनदीला पर छापेमारी की गयी. यह इलाका बिहार -झारखण्ड बॉर्डर पर पड़ता है.नशे के खिलाफ बिहार पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. रोहतास जिला में बिहार झरखनद सीमा पर स्थित नौहट्टा थाना के बेलौजा सोंडीला इलाका अहै. यहाँ पर एसपी रौशन कुमार ने नेतृत्व में बड़ी रेड की गयी है.इस दौरान बीस करोड़ के अफीम की खेती को नष्ट क्यिया गया है. कई भट्टियां भी वहां पर बनी हुई थी उनको भी नष्ट कर दिया गया.२३ थानों की फ़ोर्स पहुंची थी. लगभग पांच सौ पुलिस बल छापेमारी केलिए पहुंचा था.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. उसी आहार पर पुलिस ने रेड की थी. १० एकड़ खेत में अफ़ीम की खेती हो रही थी. अफीम की यह खेती किसने की थी इसके बारे में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी है.