50 हज़ार का इनामी बलात्कारी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर


फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में आज सुबह बड़ी पुलिस कार्रवाई में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में वांछित 50 हज़ार के इनामी अपराधी मनू पुत्र स्व. लटूरी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।एक यौन शिकारी था जो 5/7 साल की लड़कियों को अपना निशाना बनाता था।कायमगंज कोतवाली क्षेत्र की बालिका रिश्तेदारी में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गई थी। वहां से बालिका को 27 जून की सुबह अगवा कर लिया गया था। उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। 28 जून की सुबह बालिका का शव जनपद मैनपुरी के भोगांव कोतवाली क्षेत्र के गांव देवीपुर के पास मिला था। इस घटना में गांव पखना निवासी 55 वर्षीय अधेड़ मनू को आरोपित बनाया गया है।