ऋषिकेश में फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के संबंध में कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज किए गए 5 और FIR

ख़बर शेयर करें -
  • अलग-अलग राज्यो से चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मिले फर्जी, संबंधित ट्रैवल एजेंसीज/ ट्रेवल एजेंटों के विरुद्ध दर्ज किए गए अभियोग
  • मामले में अलग-अलग टीमों का किया गया गठन,  हुई रवाना
  • ऋषिकेश को चार धाम यात्रा का गेट कहा जाता है 
ऋषिकेश क्षेत्र में बनाएं गए अस्थाई चेकिंग सेंटर के माध्यम से चार धाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज दिनाँक 25/26-05-2024 को चेकिंग के दौरान अलग-अलग राज्यों से आए कई यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए, जिनके संबंध में कोतवाली ऋषिकेश में 06 अलग-अलग ट्रैवल एजेंसी/ ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किए गए।
कोतवाली ऋषिकेश जो मुकदमे दर्ज हुए हैं उनके नाम व् पते इस प्रकार हैं –
1- अहमदाबाद गुजरात से दो धामो की यात्रा  पर आए 04 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी,  
गूगल के माध्यम से xplore Rahein pvt. Ltd.  साइट से मितु नामक महिला से बातचीत कर कराया था रजिस्ट्रेशन । 
वादी भौमिक मुलजीभाई  जोगी पुत्र मुलजीभाई जोगी,निवासी लाभार्थ सोसाइटी टीबीनगर,अहमदाबाद गुजरात की तहरीर पर मितु नामक महिला के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा। 
2- महाराष्ट्र से चार धाम यात्रा पर आए 09 लोगों के दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, महाराष्ट्र के स्थानीय देशमुख ट्रैवल्स के मालिक यशवंत देशमुख के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन,  वादी प्रवीण महेश वर्मा पुत्र महेश वर्मा निवासी रामनगर कॉलोनी जालना महाराष्ट्र की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग।
3- छत्तीसगढ़ और कर्नाटक से आए 08 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, रजिस्ट्रेशन कैंप मैं ही अर्जुन, निवासी मध्य प्रदेश नामक व्यक्ति से कराया था रजिस्ट्रेशन  वादी योगेश सिंह पुत्र रामलाल गीत निवासी गत्र कॉलोनी सूरजपुर छत्तीसगढ़ तहरीर पर संबंधित के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग।
4- महाराष्ट्र से आए 17 सदस्यीय यात्री दल द्वारा बताया गया कि उन्होंने ट्रैवल एजेंसी नेवही कास होलीडेज प्राoलिo, देहरादून के सनी चौहान से चार धाम यात्रा हेतु बातचीत की थी, सनीचौहान द्वारा उनसे पैसे लेकर उन्हें चार धाम यात्रा हेतु उत्तराखंड बुलाया गया तथा यह आने पर पता चला कि उनका एक धाम के लिए ही रजिस्ट्रेशन कराया गया है। वादी बाडू पंडलिक चौधरी पुत्र पंडलिक मुरलीधर चौधरी निवासी नासिक महाराष्ट्र की तहरीर पर संबंधित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
5- महाराष्ट्र से आए 17 सदस्यीय यात्री दल के 12 लोगों का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, ऑनलाइन SKYHIKE.IN नमक साइट के नंबरों से कराया था दो धामो की यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन, वादी उमेश द्विवेदी पुत्र चंद्रशेखर द्विवेदी निवासी पुणे शहर महाराष्ट्र की तहरीर पर संबंधित के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग।

Related Articles

हिन्दी English