4th वाको इंडिया इंटर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर जीते 2 स्वर्ण,3 रजत,2 कांस्य पदक 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :   दिनांक 1 फरवरी से 5 फरवरी तक नई दिल्ली इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 4th वाको इंडिया इंटर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में तीर्थ नगरी ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने भारत देश का प्रतिनिधित्व कर जाह्नवी कालिया स्वर्ण एवं कांस्य, सानिया बढ़ई स्वर्ण, मनन डोगरा रजत एवं कांस्य, हर्षित भट्ट ने दो रजत पदक सहित कुल सात पदक हासिल कर देश का परचम लहराया है।देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भारत देश के साथ देश विदेशों से लगभग 9 देशो के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फैडरेशन अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, वाको उत्तराखंड एमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद कोटनाला, वर्किंग प्रेसिडेंट ओम प्रकाश मल,सचिव सतेंद्र कुमार, किकबॉक्सिंग नेशनल कोच विपिन डोगरा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

हिन्दी English