गुलदार के हमले में पौड़ी में 42 साल की ब्यक्ति की मौत, वन मंत्री ने दिए ये वाले आदेश…..जानें
- पौड़ी गढ़वाल में गुलदार का कहर: 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत, वन मंत्री सुबोध उनियाल के निर्देश पर गुलदार को पकड़ने, ट्रैंक्विलाइज़ करने व आवश्यक परिस्थिति में अंतिम विकल्प के रूप में नष्ट करने के आदेश जारी

पौड़ी गढ़वाल: आज प्रातः लगभग 8:30 बजे पौड़ी गढ़वाल के ग्राम चवथ पट्टी, इडवालस्यूं-03 में गुलदार के हमले में 42 वर्षीय राजेन्द्र की दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और भय का माहौल व्याप्त हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ समय से क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियाँ देखी जा रही थीं, लेकिन अचानक हुए इस हमले ने पूरे गाँव को दहशत में डाल दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वन विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता की और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए। मंत्री के निर्देशों के बाद मुख्य वन संरक्षक/मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड, देहरादून द्वारा आधिकारिक आदेश निर्गत कर दिए गए जिसमें गुलदार को पकड़ने, ट्रैंक्विलाइज़ करने और यदि सभी प्रयास विफल हों एवं परिस्थिति अत्यंत बाध्यकारी हो तो अंतिम विकल्प के रूप में गुलदार को नष्ट करने तक की अनुमति प्रदान की गई है।जारी आदेश संख्या 1900/6-28, दिनांक 04 दिसंबर 2025 के अनुसार वन विभाग क्षेत्र में कैमरा ट्रैप, ड्रोन मॉनिटरिंग, पीटीएस रैंक तथा पिंजरे लगाने जैसे उपायों के माध्यम से गुलदार की गतिविधियों का पता लगाकर उसे पकड़ने के प्रयास करेगा। इस कार्रवाई के लिए 15 दिनों की विशेष अनुमति दी गई है, जिसके दौरान वन विभाग सक्रिय निगरानी रखेगा और आवश्यकता पड़ने पर आदेश की अवधि बढ़ाई भी जा सकेगी। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि प्राथमिक लक्ष्य गुलदार को सुरक्षित रूप से पकड़ना है, लेकिन यदि मानव जीवन की सुरक्षा को देखते हुए परिस्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए तो अधिकृत विभागीय कर्मचारी ही उसे नष्ट करने की कार्यवाही कर सकेंगे। साथ ही निर्देश जारी किए गए हैं कि पकड़े जाने पर इसकी सूचना तत्काल विभागीय कार्यालय को दी जाएगी ताकि आगे की प्रक्रिया की पुष्टि हो सके।

विभाग ने स्थानीय नागरिकों, विशेषकर महिलाओं, बच्चों और स्कूल क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बढ़ाने, क्षेत्र में गश्त तेज करने, सूचनाओं का त्वरित संकलन करने तथा किसी भी मूवमेंट की जानकारी तुरंत विभाग तक पहुँचाने की अपील की है। घटना के बाद मृतक परिवार को नियमों के अनुसार सहायता प्रक्रिया शुरू हो रही है, जबकि ग्रामीणों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु स्थायी समाधान की मांग की है। फिलहाल वन विभाग मौके पर मौजूद है और गुलदार की लोकेशन ट्रैक कर उसे पकड़ने की कार्यवाही निरंतर जारी है। मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा दिए गए तत्काल निर्देशों और उसके बाद जारी आधिकारिक आदेशों के चलते अब कार्रवाई तेज कर दी गई है और क्षेत्र में सुरक्षा एवं राहत की उम्मीद बढ़ी है।




