ऋषिकेश : दिल्ली से औली जा रहे 4 पर्यटक सड़क दुर्घटना में घायल, मनसा देवी फाटक के पास टेम्पो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त, 1 महिला समेत 4 घायल
ऋषिकेश : श्यामपुर में मनसा देवी फाटक के पास एक टेम्पो ट्रेवलर आज तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गया।टेम्पो ट्रेवलर नंबर है UP22AT 4840, जिसमें एक महिला समेत 4 लोग घायल हो गए।घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है।
घटना वीरबार तड़के 3.50 बजे की घटना है। दिल्ली से दो परिवार ऋषिकेश आ रहे थे यहां से औली जाना था सभी को घूमने। ड्राइवर के अनुसार मनसा देवी फाटक के पास अचानक एक वाहन सामने आया, बताया जा रहा है काफी तेज स्पीड में था ।उसको बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़ी JCB से टकरा गया टेम्पो ट्रेवलर। जिसमें रमेश चन्द्रा (76), दीपक मोदी 43 वर्ष, अर्चन मोदी 15 वर्ष और चेतना पत्नी दीपक मोदी घायल हो गए।ड्राइवर को हल्की हाथ में चोट लगी है।लेकिन वह हॉस्पिटल नहीं गया।
रायवाला 108 एम्बुलेंस को तुरंत जैसे ही सूचना मिली मौके पर पहुंची और एम्स में भर्ती कराया गया चारों घायलों को। वहीं, 108 स्टाफ में EMT अनुज प्रसाद और पायलट शैलेन्द्र रहे मौजूद। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।