मुनि की रेती इलाके में एक दिन में 4 मोबाइल खोये, पुलिस ने ढूंढ निकाले चारों
- #एक_ही_दिन_में_चार_मोबाइल_फोन_खोज_कर_मुनि_की #रेती_पुलिस ने #मोबाइल धारकों के चेहरे पर लौटाई #मुस्कान.
मुनि की रेती: वर्तमान में प्रचलित CEIR पोर्टल के माध्यम से थाना क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल के संबंध में अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक [एसएसपी] जनपद टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी , नरेंद्रनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना मुनि की रेती के नेतृत्व में गुम हुए मोबाइल फोनो को ढूंढा जा रहा है।इसी क्रम में आज दिनांक 29.12.24 को थाना मुनि की रेती पर माह दिसंबर में गुम हुए कुल 4 मोबाइल फोन को सकुशल बरामद किया गया और स्वामियों को लौटाया गया।
मोबाइल स्वामी द्वारा अपने मोबाइल फोन पाकर पुलिस का आभार प्रकट किया गया तथा भूरि भूरि प्रशंसा की गई। गुम हुए मोबाइल को तलाश करने का अभियान प्रचलित है।
खोजे गए मोबाइल फोन का विवरण-
1- अंजली वर्मा निवासी ऋषिकेश,देहरादून (मोबाइल oppo कीमत 15000/)
2- जयप्रकाश निवासी ढालवाला थाना मुनि की रेती (मोबाइल samsaung galaxy A 12 कीमत 13000/)
3- मौसम रानी निवासी रुड़की हरिद्वार (मोबाइल oppo reno 10 कीमत 35000/)
4- रवि थापा निवासी ढालवाला मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल (मोबाइल techno spark go कीमत 8000/)
पुलिस टीम-
1.SSI योगेश चंद्र पांडेय
2.Si सचिन पुंडीर
3.हे0का0 विशाल चौधरी
4.का0 नज़ाकत ciu कार्यालय।