सिक्किम में सड़क हादसे में भारतीय सेना के 4 जवान शहीद

ख़बर शेयर करें -
  • आर्मी  का वाहन रेनॉक-रोंगली हाईवे पर वर्टिकल भीर में गहरी खाई में गिरा
  • चार जवानों में  एमपी के प्रदीप, इंफाल के पीटर, हरियाणा के गुरसेव, तमिलनाडु के थंगापंडी के हैं 

गंगटोक: पूर्वी भारत सिक्किम से दुखद खबर आ रही है. सेना के चार जवान अपनी जवान गवा बैठे सड़क दुर्घटना में. सिक्किम में एक दुखद सड़क हादसे में भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं.  यह घटना गुरुवार को पाकयोंग जिले में हुई जब जवान अपनी यूनिट से बंगाल से सिक्किम जा रहे थे.  बताया कि सेना का वाहन रेनॉक-रोंगली हाईवे पर वर्टिकल भीर में एक गहरी खाई में गिर गया.  इस रास्ते को सिल्क रूट के नाम से भी जाना जाता है. सेना के पूर्वी कमान ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शहीद जवानों की पहचान मध्य प्रदेश के सिपाही प्रदीप पटेल, इंफाल के सीएफएन डब्ल्यू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी के रूप में की है.

Related Articles

हिन्दी English