ऋषिकेश में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया

Ad
ख़बर शेयर करें -
​ऋषिकेश : श्री सुखमनी साहिब सेवक जत्था ने लक्ष्मण झूला रोड स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां महान शहीदी दिवस अत्यंत उत्साह और सम्मान के साथ मनाया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम में कथा-कीर्तन के लिए विशेष रूप से आमंत्रित संत महात्मा शामिल हुए। भक्तों को निहाल करने के लिए ​कथा वाचक बाबा बंता सिंह जी मुंडा पिंड वाले और ​कीर्तनीये भाई बच्चितर सिंह जी अनमोल न्यूजीलैंड वाले उपस्थित रहे। धार्मिक कार्यक्रमों के बीच इन दोनों संतों ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी, माता गुजर कौर, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे, एवं अन्य महान शहीद सिंहों का प्रेरणादायक इतिहास सुनाया। संतों की वाणी सुनकर संगत निहाल हो गई। इस अवसर पर विद्यार्थी गुरमत संगीत बाल विद्यालय, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के छात्रों ने भी अपनी मधुर और भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। समस्त कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा साहिब में गुरु का अटूट लंगर अनवरत चलता रहा। जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जत्थे के सदस्यों ने शहीदी दिवस को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गगनदीप सिंह बेदी ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने से जहां शहीदों के इतिहास को जानने का मौका मिलता है वहीं गुरु घर में माथा टेकने से खुशियों की प्राप्ति होती है।
गगनदीप सिंह बेदी, सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड
मौके पर गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा निर्मल आश्रम के बाबा जोत सिंह महाराज गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान गोविंद सिंह हरीश अरोड़ा, परमजीत सिंह ढंग , कुलविंदर सिंह ,जगमीत सिंह , प्रेम सिंह , हरविंदर सिंह परपूर विपिन सेठी , संतोख सिंह ,राजीव कालिया ,अमित सूरी, परमजीत सिंह, रणजीत सिंह, गुरदीप सोनी,  केवल किशन लंबा।, भारत भूषण रावल, अजीत सिंह बेदी, गोपाल आनंद कोहली, इंद्रजीत सिंह, चरण सिंह, हरिचरण सिंह, अजमेर सिंह, निर्मल सिंह, गुलशन नारंग ,रघुवीर सिंह, महेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, अमृतलाल कालरा, प्रदीप चावला, नीलम खुराना, भावना आडवाणी, सिमरन कौर, हनी अरोड़ा, गगनप्रीत, जितेंद्र कौर, रेखा पाल, मनप्रीत छाबड़ा, हर्लिन जस्सल , आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English