हरिद्वार : इस बार भी पाकिस्तान से करीब 350 अस्थि कलशों को यात्रा में शामिल कर मां गंगा के आंचल में कराया जाएगा मोक्ष अक्टूबर में

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली : श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.)के तत्वावधान में पितृपक्ष में निकाली जानी वाली ऐतिहासिक 22 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में पाकिस्तान से भी करीब 350 हिन्दू सिख भाईयों के अस्थि कलशों को यात्रा में शामिल किए जाने की भी तैयारी की जा रही है।

समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अनिल नरेन्द्र ने बताया,कि समिति द्वारा 22 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा की तैयारियां जोरों पर है।07 अक्टूबर 2023 शनिवार को यात्रा हजारों अस्थि कलशों के साथ शहीदों पार्क, आईटीओ,नई दिल्ली से हरिद्वार के लिए रवाना होगी, जहां अगले दिन 08 अक्टूबर 2023 रविवार को सभी अस्थि कलशो का वैदिक रीति से 100 किलो दूध की धारा के साथ सतीघाट, कनखल में विसर्जन करवाया जाएगा। नरेन्द्र ने बताया,कि इस बार भी पाकिस्तान से हिन्दू सिख भाईयों के पिछले 7 सालो में रखे करीब 350 अस्थि कलशो को लाकर उनका भी विसर्जन इस यात्रा के माध्यम से करवाने की तैयारी की जा रही है।इस संदर्भ में पाकिस्तान स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत  रामनाथ  महाराज से चर्चा की गई , जिसमें उन्होंने इस यात्रा में शामिल होने की मंशा जाहिर की है। समिति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं यात्रा संयोजक  विजय शर्मा ने बताया,कि इससे पूर्व भी वर्ष 2011 में 135 और फिर पांच साल बाद वर्ष 2016 में भी करीब 160 सहित कुल 295 अस्थि कलशो का विसर्जन पूर्ण वैदिक रीति से किया जा चुका है।ऐसी परिस्थिति में फिर पांच वर्षों में पाक स अस्थियों को लाने का विचार जरूर बना था, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते संभव नही हो पाया, इसलिए वर्ष 2023 में करीब 350 अस्थि कलशो को लाने के संदर्भ में तैयारी की जा रही है। शर्मा ने बताया,कि समिति पिछले 21वर्षो में करीब 1,55,216 (एक लाख पचपन हजार दौ सौ सोलह) अस्थि कलशों को मोक्ष करा चुकी है।

ALSO READ:  मुख्य सचिव ने प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन के आयोजन के दौरान राज्य की लोक संस्कृति, खानपान, स्थानीय हस्तशिल्प, उत्पादों के बेहतरीन प्रदर्शन के निर्देश दिए

उन्होंने बताया,कि इन अस्थि कलशों पर वर्तमान रक्षामंत्री  राजनाथ सिंह, पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष  रामनिवास गोयल सहित कई अन्य गणमान्य राजनेता भी पूरे देश की ओर से सभी अस्थि कलशो पर पुष्पांजलि करके विदाई दे चुके हैं। शर्मा ने बताया,कि इस बार भी विशाल अस्थि कलश रथ पर हजारों अस्थि कलशो को ससम्मान मां गंगा के आंचल में मोक्ष के लिए ले जाया जाएगा।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से नववर्ष के अवसर पर कई मंत्री और अधिकारी मुलाकात करने पहुंचे

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुमन कुमार गुप्ता (प्रबंधक,निगम बोध घाट संचालन समिति), मनोज कुमार जिंदल,दीपक गुप्ता, किरणदीप कौर,पवन शर्मा “बंटी”अमित जैन,राणा कुशलपाल सिंह, हरिप्रसाद राव, मिथुन वर्सले, मनोज मेंदीरत्ता,बालेश जैन,दीपक वत्स,राजा टक्कर,नमन शर्मा , आशीष कश्यप, साहिल वर्मा, सुनील डेढा,ऋतिक डेढा,आचार्य विष्णु शास्त्री, हरिद्वार से श्री रवीन्द्र गोयल, अवनीश गोयल सहित पुण्यदायी अभियान सेवा समिति की टीम दिन रात जुटी है।

Related Articles

हिन्दी English