रायवाला में पकडे गए 3 यूपी के शातिर अपराधी, ट्रक चोर कर ले गए थे

ऋषिकेश : थाना रायवाला पुलिस द्वारा अंतर राज्य चोरी/आपराधिक घंटनाओ को अंजाम देने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत से चोरी ट्रक संख्या UK17CA 2215 आयशर व गाजियाबाद पिलखुवा से चोरी ट्रक UP14HT3618 टाटा तथा घटना मे प्रयुक्त/रैकी करने वाली कार KIA न0 UP14FJ 6498 को किया बरामद।
थाना रायवाला पुलिस के मुताबिक़, दिनांक 04.04.2024 को बालेश्वर चौधरी पुत्र कालूराम निवासी वैदिक नगर -3 रायवाला द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया की दिनांक 03.04.2024 अपना ट्रक आयशर, न0 UK17 CA 2215, रेलवे अन्डर पास वैदिक नगर -3 पर खडा किया गया था । सुबह 6 बजे आकर देखा तो ट्रक वहां न होने तथा ट्रक चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी. तहरीर के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी रायवाला जितेन्द्र चौधरी (I.P.S) द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर मु0अ0स0 69/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत करवाया गया । गिरफ्तारी एवं शतः प्रतिशतः बरामदगी हेतु थाना रायवाला व एसओजी देहात की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयेमुखबिर ने सूचना दी की जिन व्यक्तियों ने आपके थाना क्षेत्र में रेलवे अण्डर पास हाईवे से ट्रक चोरी किया है । उनके द्वारा एक अन्य ट्रक गाजियाबाद से भी चोरी किया है वह मोतीचूर जंगल मे छिपा रखा है। तथा अपनी कार के साथ वही पर मौजूद है तथा भागने की फिराक मे है। थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे मोतीचूर जंगल पर पहुँचे तो जंगल के थोडे अन्दर पेडों व झाडियो की आड में थाना रायवाला से चोरी ट्रक न0 UK17CA 2215 आयशर व एक अन्य ट्रक UP14HT3618 टाटा व घटना मे प्रयुक्त/रैकी करने वाली कार KIA न0 UP14FJ 6498 वहा पर खडी थी वहा पर मौजूद तीनों को बैठकर भागने की तैयारी में थे। जिनको पुलिस टीम द्वारा घेर घोटकर आवश्यक बल प्रयोग कर पंकड लिया गया । तीनों से नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो तीनो के पास 01-01 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ । नाजायज चाकू बरामद होने पर तीनों के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0 74/24 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । तथा चोरी हुये ट्रक की बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 69/24 धारा 379 भादवि मे धारा 411/34 भादवि की बढौत्तरी की गयी । अभियुक्तगणो से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया की उनके द्वारा एक अन्य ट्रक संख्या UP14HT3618 टाटा उनके द्वारा गाजीयाबाद पीलखुवा से चोरी किया गया है। उक्त वाहन को अन्तर्गत धारा 41/102 सीआपीसी मे कब्जे पुलिस लेकर थाना हाजा पर खडा किया गया । तथा घटना मे प्रयुक्त/रैकी करने वाली कार KIA न0 UP14FJ 6498 को अन्तर्गत धारा एमवीएक्ट मे पुलिस कब्जे लेकर सीज किया गया । अभियुक्तगणो के का आपराधिक इतिहास भी होना पाया है तथा अन्य जानकारी की जा रही है । अभियुक्तगणो को समय से मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
पूछताछ विवरण-
सहायक पुलिस अधीक्षक /थाना प्रभारी रायवाला जितेन्द्र चौधरी (I.P.S) व विवेचको द्वारा अभियुक्तगण 1.मनव्वर उर्फ मोनू पुत्र तस्सवर नि0 सलाहपुर थाना रोहटा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र – 27 वर्ष 2.आकाश कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी धोगट पट्टी भोसाण थाना धोघट जिला बागपत उ0प्र0 उम्र- 25 वर्ष 3.फरीद पुत्र इरशाद निवासी सुजुडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र – 31 वर्ष से पूछताछ की गयी तो बताया की हम तीनो के द्वारा मिलकर अपनी KIYA कार न0 UP14FJ 6498 का प्रयोग करते हुए ट्रक सं0 UK17CA 2215 आयशर को दिनांक 03/04/04/2024 की रात्रि में रायवाला रेलवे अण्डर पास हाईवे के निकट से टी – नुमा चाबी(मास्टर चाबी) से स्ट्राट कर लाक खोलकर चोरी कर लिया । तथा दूसरे ट्रक UP14HT3618 स0 को हम तीनों ने कल दिनांक 07.04.2024 को गाजियाबाद पिलखुवा से चोरी किया गया । पुलिस हमारे पीछे लग गयी थी इसलिए हमने मौका पाकर चोरी किये गये ट्रको को रायवाला में जंगल मे छिपा दिया था । क्योंकि ईद का त्योहार आने वाला है तथा पैंसो की काफी तंगी है । जिस कारण हम आज इन दोनों ट्रकों को मौका पाकर रात्रि में पंजाब हरियाणा ले जाकर बेचने जा रहे थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
(1).मनव्वर उर्फ मोनू पुत्र तस्सवर नि0 सलाहपुर थाना रोहटा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र – 27 वर्ष
(2).आकाश कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी धोगट पट्टी भोसाण थाना धोघट जिला बागपत उ0प्र0 उम्र- 25 वर्ष
(3).फरीद पुत्र इरशाद निवासी सुजुडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र – 31 वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्गणो का आपराधिक इतिहास –
(1). मु0अ0स0 969/22 धारा 352/452/511/398 भादवि थाना लक्सर जनपद हरिद्वार
(2) मु0अ0स0 991/22 धारा 307/332/333/336/353/420/398/ 120 बी भादवि थाना लक्सर जनपद हरिद्वार
(3) मु0अ0स0 386/21 धारा 302/120 बी भादवि थाना ट्रास्पोर्ट नगर मेरठ
(4 मु0अ0स0 311/13 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नागल सहारनपुर उ0प्र0
(5) मु0अ0स0 302/13 धारा 147/148/149/307/399/402 भादवि थाना नागल सहारनपुर उ0प्र0
बरामदगी का विवरण-
(1)- अभियुक्तगणो से थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत से चोरी ट्रक न0 UK17CA- 2215 आयशर बरामद
(अनुमानित किमत -800000/-रु0)
(2). अभियुक्तगणो से थाना गाजियाबाद पिलखुवा से चोरी ट्रक UP14HT-3618 टाटा बरामद
(अनुमानित किमत -1200000/-लाख रु0)
(3) अभियुक्तगणो के कब्जे से चोरी की घटना करने मे प्रयुक्त/रैकी करने वाली वाहन
KIA कार न0 UP14FJ 6498 बरामद
(4) अभियुक्तगणो के कब्जे से वाहनो को चोरी करने हेतु टी -नुमा चाबी (मास्टर KEY)
(5) अभियुक्तगणो के कब्जे से 01-01 अदद नाजायज चाकू बरामद होना ।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
(01) जितेन्द्र चौधरी (I.P.S) थाना प्रभारी थाना रायवाला
(02) उ0नि0 विनय शर्मा थाना रायवाला
(03) उ0नि0 आदित्य सैनी, एसओजी देहात
(04) अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार थाना रायवाला
(05) अ0उ0नि0 राजकुमार,कोतवाली ऋषिकेश
(06) हे0कान्स0 336 शहबान अली थाना रायवाला
(07) कान्स0 1161 अनित कुमार थाना रायवाला
(08) कान्स0 886 सन्दीप छाबडी थाना रायवाला
(09) कान्स0 1185 नवनीत नेगी एसओजी देहात
(10) कान्स0 823 मनोज कुमार एसओजी देहात
(11) कान्स0 1720 सोनी कुमार एसओजी देहात
(12) कान्स0 1366 विरेन्द्र गिरी एसओजी देहात