रायवाला : राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में अवैध प्रवेश करने पर तीन लोगों पर 55 हजार का जुर्माना

वन क्षेत्र में कूड़ा या खाद्य अपशिष्ट फेंका तो होगी अब कठोर कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

रायवाला :राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क प्रसाशन अब हरकत में आने लगा है। वन क्षेत्र में अवैध प्रवेश करने, घरों का कूड़ा कचरा व होटलों की बची हुई खाद्य सामग्री को वन क्षेत्र में फेंके जाने को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन सख्त हो गया है। इसके तहत तीन लोग के विरुद्ध 55 हजार के जुर्माने की कार्रवाई की गयी है।

राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर रेंज अधिकारी ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में भैसों से चुगान कराने पर बजीर पुत्र आलम इरफान निवासी कुनाव चौड़ लक्ष्मण झूला पर 10 हजार रुपये, बशीर पुत्र नूर आलम निवासी नंबरदार फार्म नेपाली फार्म से 15 हजार रुपये व होटल का कचरा वन क्षेत्र में फेंकने पर पंजाबी तड़का होटल संचालक साहबनगर छिद्दरवाला के ललित ममगाईं से 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि मोतीचूर रेंज के प्रतिबंधित वन क्षेत्र की सीमाएं विभिन्न स्थानों पर खुली होने के कारण असामाजिक तत्व, अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति, गुर्जर चरवाहा व स्थानीय होटल व्यापारियों अपने निजी हित के लिए प्रतिबंधित वन क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना मिल रही थी। जिसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई गयी है। अब ऐसा करने वालों पर पार्क प्रशासन वन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करेगी। रेंज के अनुभाग अधिकारी हरपाल गुसाईं, आरती पन्त, मनोज सिंह चौहान व आशीष कुमार गौड़ को कार्यवाही की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस कार्यवाही से कहीं न कहीं आम लोगों तक संदेश जाएगा।

Related Articles

हिन्दी English