जयराम आश्रम के पास स्कूटी और बाइक की टक्कर में 3 घायल 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : जय राम आश्रम चौराहे पर एक बाइक और स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए. बाइक सवार ब्यक्ति शीशम  झाडी का रहने वाला विशाल पाल [२३] पुत्र सुरेन्द्र पाल है. विशाल के सर में काफी चोट लगी है. विशाल के चचेरे भाई प्रवेश ने बताया,  विशाल दोपहर के समय  त्रिवेणी घाट से अपने घर शीशम झाडी जा रहा था.इस दौरान गली से स्कूटी में दो युवक तेजी आ रहे थे उन्होंने सीधे बाइक में टक्कर मार दी. विशाल वहीं गिर गया. वह  फोटोग्राफी  का काम करता है. तीनों को लेकर लोग सरकार हॉस्पिटल पहुंचे, वहां से विशाल को एम्स रेफर कर दिया है. सर से काफी खून बह रहा था. वहीँ स्कूटी सवार युवक भी घायल हैं. उनके नाम हैं मोहित  [१९] पुत्र सत्य नारायण शिवाजी नगर और अमन [१९] पुत्र अजय निवासी गंगा नगर हैं. दोनों घायल है उनको भी हायर सेंटर रेफर किया गया है. मामले में पुलिस  के पास तहरीर नहीं आयी थी खबर कवर करते समय तक. पुलिस का कहना है शिकायत मिलने पर जांच शुरू की जाएगी.

Related Articles

हिन्दी English