नरेन्द्र नगर में चरस तस्करी के आरोप में ३ हरिद्वार निवासी तस्कर गिरफ्तार
- 2 किलो 200 ग्राम_अवैध_चरस_व_नब्बे_
हजार_रुपये (90,000/-)नकद_के_साथ_टवेरा_गाडी_में_ती न_शातिर - अभियुक्तो_को_अवैध_रूप_से_चरस_
की_तस्करी करते हुये थाना #नरेन्द्रनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
नरेन्द्रनगर : दिनाक 29-12-2024 को थाना नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत चोकी #प्लारडा #वैरियर पर सीआईयू टिहरी गढ़वाल व थाना #नरेन्द्रनगर की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान टवेरा गाडी न0 UK-08 TA-1418 से अवैध रूप से चरस की तस्करी करते हुये अभि०गण 1-सुन्दर पुत्र अतरू सिंह निवासी- ग्राम नसीरपुरकला थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 40 वर्ष 2-देवेन्द्र कुमार पुत्र राजपाल निवासी- ग्राम रसूलपुर टोगिया थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार उम्र 28 वर्ष व 3- मोतीलाल उर्फ मोनू पुत्र सीकचन्द निवासी- श्यामपुर कांगडी थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष को थाना नरेन्द्रनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से कुल 2 किलो 200 ग्राम अवैध चरस व नब्बै हजार रु0 (90,000/-) बरामद हुए। तीनों ने पूछताछ पर बताया गया कि यह चरस उत्तरकाशी से खरीदकर लाये थे. जिस व्यक्ति से चरस खरीदकर लाये थे, उसका नाम पता बताया गया, जिसकी विवेचना की जा रही है एवं इस चरस को हरिद्वार किस व्यक्ति को बेचने जा रहे थे, उसके सम्बन्ध में भी जांच की जा रही है। अभि० सुंदर ने पूछताछ पर यह भी बताया गया कि वह पूर्व में भी उत्तरकाशी के धीतरी, पुरोला आदि विभिन्न स्थानों से भी काफी मात्रा में चरस लाकर हरिद्वार में सप्लाई कर चुका है। तीनों के विरूद् थाना नरेन्द्रनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अवैध चरस बरामदगी पर पुलिस टीम को DIG गढ़वाल द्वारा 10000 (दस हजार) रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी एवं SSP जनपद टिहरी गढवाल द्वारा 5000 #पाँच_हजार रुपये की घोषणा की गयी वएक अन्य #साईवर मामले में साईबर पुलिस टीम को 5000 (पाँच हजार) नगद पुरस्कार की घोषणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक [एसएसपी] द्वारा की गयी। पुलिस के अनुसार, विगत तीन माह में टिहरी पुलिस द्वारा एन०डी०पी०एस० एक्ट के 17 अभियोग पंजीकृत किये गये जिसमें 13.48 कि0ग्रा0 अवैध चरस एवं 36.85 ग्राम अवैध स्मैक पकडी गयी.
नाम पता अभियुक्तगणः-
- सुन्दर पुत्र अतरू सिंह निवासी ग्राम नसीरपुरकला थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 40 वर्ष
- देवेन्द्र कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम रसूलपुर टोगिया थाना बुग्गावाला जिलाहरिद्वार उम्र 2
- मोतीलाल पुत्र सीकचन्द निवासी श्यामपुर कागडी थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष
बरामदगी विवरण-
1-2 KG 200 GM चरस
2- ट्वेरा गाडी न० UK-08TA-1418
3- नब्बे हजार (90,000/) रुपये नगद
आपराधिक इतिहास अभि०गणः-
अभियुक्त सुन्दर के खिलाफ पहले से मुक़दमा दर्ज है-
1. मुक़दमा संख्या 419/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कनखल हरिद्वार में
अभियुक्त देवेन्द्र कुमार के खिलाफ पहले से मुक़दमा दर्ज है –
2.मुक़दमा संख्या 404/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कनखल हरिद्वार में
थाना नरेन्द्रनगर टीम-
1-30नि0 गोपाल दत्त भट्ट थानाध्यक्ष नरेन्द्रनगर
2-40उ0नि० दर्शन प्रसाद काला थाना नरेन्द्रनगर
3-उ०नि० शिवराम थाना नरेन्द्रनगर
4-हे0का0 135 मोहित रावत
5-का0 129 आशीषनाथ
6-का047 शुभम बण
सीआईय टीम
1-निरीक्षक प्रदीप चौहान प्रभारी निरीक्षक सीआईयू टिहरी गढवाल
2-30नि0 ओमकान्त भूषण सीआईयू टिहरी गढ़वाल
3-उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत सीआईयू टिहरी गढ़वाल
4-हे0का0 विकास सैनी सीआईयू टिहरी गढ़वाल
5-का0 रविन्द्र नेगी सीआईयू टिहरी गढ़वाल
6-का0 नजाकत अली सीआईयू टिहरी