मुनि की रेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा) सीज

मुनि की रेती : थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होने व जाम की समस्या के संबंध में जनता की मिल रही शिकायतों के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन में आज दिनांक 08.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश साह के नेतृत्व में शिवानंद गेट, थाना गेट, खारा स्रोत, PWD तिराहा, मधुबन तिराहा पर ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा चालकों द्वारा अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा करने व राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने वाले* वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया। जिस पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 25 ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा* को सीज किया गया। उक्त अभियान में SSI योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी शिवपुरी मनोज ममगाई, चौकी प्रभारी ढाल वाला आशीष शर्मा, म0 उ0निरी0 पिंकी तोमर तथा थाना मुनि की रेती के अधिकारी कर्मचारी गण सम्मिलित रहे। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।