अमित ग्राम में 23 साल की युवती ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या की
ऋषिकेश। गुमानीवाला इलाके में श्यामपुर चौकी क्षेत्र के अमित ग्राम इलाके में 23 वर्षीय युवती ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना अमित ग्राम के गली नंबर 30 की है जहां पर 23 वर्षीय युवती जिसका नाम मधु मौर्या है पुत्री धर्मराज मौर्य ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
अमित ग्राम के स्थानीय पार्षद विपिन पंथ ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही युवती के बारे में पता लगा तुरंत सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मृतका हिमालया आयुर्वेद लाल तप्पड़ में नौकरी करती थी और चार बहनों में सबसे छोटी थी। सभी बहनों की शादी हो चुकी है। मृतिका के माता-पिता शादी में शिरकत करने के लिए प्रयागराज उत्तर प्रदेश गए हुए थे। इस दौरान यहां पर घर पर मृतका की बहन आई हुई थी।
पिता सीमा डेंटल में प्लंबर का काम करते हैं मां ग्रहणी है।सुबह जैसे ही पता लगा पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।आखिर, क्या कारण है कि युवती ने ऐसा कदम उठाया।