नरेंद्रनगर में सामाजिक सुरक्षा संतृप्ति अभियान के तहत 200 लोग हुए लाभान्वित



- ग्राम पंचायत भैंतण में आयोजित कैंप में ग्रामीणों को बीमा एवं पेंशन योजनाओं से जोड़ा गया
- मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ लेने का किया आग्रह
- सामाजिक सुरक्षा संतृप्ति अभियान: नरेंद्रनगर ब्लॉक में 200 ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

भारतीय स्टेट बैंक दिल्ली सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक देबाशीष मिश्रा ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायतों में आयोजित कैंपों के माध्यम से जन-धन खातों का Re-KYC अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी खाता धारकों से अपील की कि वे 30 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से Re-KYC कर लें ताकि उनके बचत खातों का संचालन सुचारु रूप से जारी रह सके।
कैंप में ग्राम आमसेरा, थान-विडोन, रौदेली, ताछ्ला, पिपलेथ, कफोलगांव एवं भैंतण से लगभग 250 लोग सम्मिलित हुए, जिनमें से 200 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत संतृप्त किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय नई टिहरी के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास भारती, अग्रणी जिला बैंक अधिकारी मनीष मिश्रा तथा खंड विकास अधिकारी नरेंद्रनगर श्रुति वत्स सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।