उत्तराखंड पुलिस के 20 दरोगा PHQ से एक साथ निलंबित, ये है लिस्ट

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस के 20 दरोगा एक साथ किए गए निलंबित. एडीजी डॉ वी मुरुगेशन ने पीएचक्यू से दी जानकारी. साल 2015 -16 में सब इंस्पेक्टर की हुई भर्ती जांच में हुआ खुलासा.
ये है वे सब इंस्पेक्टर –
- Sub Inspector दीपक कौशिक
- Sub Inspector अर्जुन सिंह
- Sub Inspector बीना धपोला
- Sub Inspector जगत सिंह शाही
- Sub Inspector हरीश महर
- Sub Inspector लोकेश
- Sub Inspector संतोषी
- Sub Inspector नीरज चौहान
- Sub Inspector आरती पोखरियाल
- Sub Inspector प्रेमा कोरंगा
- Sub Inspector भावना बिष्ट
- Sub Inspector ओमवीर
- Sub Inspector प्रवेश रावत
- Sub Inspector राज नारायण व्यास
- Sub Inspector जैनेन्द्र राणा
- Sub Inspector निखिलेश बिष्ट
- Sub Inspector पुष्पेंद्र
- Sub Inspector गगन मैठाणी
- Sub Inspector तेज कुमार
- Sub Inspector मोहित सिंह रौथाण
भर्ती में धोखाधड़ी और नकल करके पास होने का है आरोप. संबंधित पुलिस कप्तानों को भेजे गए निलंबित दरोगाओं की सूची. 20 दरोगा के निलंबन के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में कई लोग कह रहे थे इतना साल पहले भर्ती हुए हैं कुछ नहीं होगा. लेकिन कहीं न कहीं सरकार इस मामले में गंभीर दिख रही है. अब जांच होगी कितना सफल होते हैं यह आने वाले दिनों में पता चल पायेगा. 20 दरोगा निलंबित होने से कहीं न कहीं हड़कंप मचा हुआ है.