हरिद्वार :पीछा करने पर बदमाशों ने दो सिपाहियों को मारी गोली

Ad
ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार/लक्सर:हरिद्वार जिले के लक्सर में बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने पीछा कर रहे कस्बा चौकी के पुलिसकर्मियों पर भरे बाजार में दिन दहाड़े ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए। गोली से दो सिपाही घायल हुए हैं, जिनमें से एक को गंभीर हालत में हायर सेंटर भेजा गया है। घटना के बाद से पुलिस पूरे जिले में नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही है।

रविवार शाम पांच बजे के आसपास लक्सर कोतवाली की कस्बा चौकी में तैनात सिपाही पंचम प्रकाश व राजेंद्र सिंह एक ही बाइक पर नगर में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उनको एक बाइक पर सवार दो में से एक युवक के हाथ में तमंचा दिखा। इस पर सिपाही दूसरी बाइक का पीछा करने लगे। लक्सर नगर के फ्लाईओवर पर सिपाहियों ने अपनी बाइक बदमाशों से आगे निकालकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सिपाहियों पर फायरिंग कर दी। बताया गया है कि बदमाशों ने तीन राउंड फायर किए। बदमाशों की गोली लगने से दोनों सिपाही घायल होकर गिर पड़े। उनके गिरते ही बदमाश फरार हो गए। लोगों ने दोनो घायल सिपाहियों को पास के निजी नर्सिंग होम भिजवाया। उधर, सिपाहियों को गोली मारने की सूचना मिलते ही सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी व कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट भारी पुलिसबल के साथ तुरंत नर्सिंग होम पहुंचे और घटना की बारीकी से जानकारी ली।

ALSO READ:  ऋषिकेश: वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने अर्पित की श्रद्धांजलि

इस दौरान नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने सिपाही राजेंद्र सिंह को गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि, दूसरे सिपाही की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद से पुलिस पूरे जिले में चेकिंग कर रही है। सीओ नेगी ने बताया कि बदमाशों की जल्दी पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

ALSO READ:  श्री बदरीनाथ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद: हेमंत द्विवेदी

Related Articles

हिन्दी English