२ करोड़ की हेरोइन बरामद, मुखबिर की सूचना पर सागर गिरफ्तार भेजा जेल


सहारनपुर : (खुर्शीद आलम) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत थाना सदर बाजार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो काफी समय से नशे के कारोबार में संलिप्त था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सागर पुत्र राकेश निवासी बाईखेड़ी थाना नकुड़, जनपद सहारनपुर का है,उसे मुखबिर की सूचना के आधार पर मोल्हू की कोठी से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक सुनसान खंडहर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से 01 किलो 13 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर (हल्के गुलाबी रंग की हेरोइन), 820 रुपये नकद, एक सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन, बरामद किया है।
यह स्मैक अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य की आंकी जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बाजार में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह आर्थिक तंगी और नशे की लत के चलते इस धंधे में शामिल हुआ।उसने यह भी बताया कि उसने यह नशीला पाउडर 8 अप्रैल को किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था। 9 और 10 अप्रैल की रात वह इसे छुपाने रेलवे स्टेशन के पास जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। पुलिस आरोपी के फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक की भी गहनता से जांच कर रही है, जिससे नशे के इस अवैध नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ा जा सके।एसपी सिटी व्यायाम बिंदल ने इस सफलता को एक बड़ी उपलब्धि बताया है और कहा है कि जिले में नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान और सख्ती से चलाया जाएगा। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान में भी जुटी हुई है। अभियुक्त को समय से न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है और अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।