नैनीताल : भीमताल के मूसाताल में 2 एयर फ़ोर्स कर्मी डूबे, पठानकोट से आये थे 8 लोग घूमने

नैनीताल : खबर सरोवर नगरी से है. भीमताल के मूसाताल में डूबने से दो वायुसेना कर्मियों की मौत हो गयी है. चेतावनी बोर्ड के बावजूद पर्यटक कर रहे लापरवाही, फिर दो जिंदगियां गईं. भीमताल क्षेत्र के मूसाताल में बुधवार को दर्दनाक हादसे में दो पर्यटकों की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे और छुट्टियों में घूमने के लिए नैनीताल आए थे। पुलिस ने दोनों के शव तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि पंजाब के पठानकोट से कुल आठ लोग—चार युवक और चार युवतियां—पर्यटन के उद्देश्य से मूसाताल पहुंचे थे। इसी दौरान युवक प्रिंस यादव और साहिल तालाब में नहाने के लिए उतर गए। कुछ ही पलों में दोनों गहराई में चले गए और डूबने लगे। साथियों ने शोर मचाया लेकिन तब तक दोनों युवकों को बचाया नहीं जा सका।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद शवों को तालाब से निकाला गया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।गौरतलब है कि मूसाताल क्षेत्र में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके, पर्यटक लगातार चेतावनी बोर्डों की अनदेखी करते हुए तालाब में तैरने के लिए उतर जाते हैं। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कई स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए हैं, लेकिन लापरवाही के कारण हादसों की पुनरावृत्ति हो रही है।प्रशासन ने एक बार फिर पर्यटकों से अपील की है कि वे प्राकृतिक जल स्रोतों में न उतरें और सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं रोकी जा सकें।