निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में 19वाँ वार्षिक समारोह एवं तृतीय वीर बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न
ऋषिकेश : परम पूजनीय महंत बाबा राम सिंह जी महाराज के शुभ आशीर्वाद और संत बाबा जोध सिंह जी महाराज के कुशल निर्देशन में आज “वीर बाल दिवस” के पावन पर्व पर निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का 19वाँ वार्षिक समारोह अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. विजय धस्माना (अध्यक्ष, स्वामी राम महाविद्यालय, जॉली ग्रांट) और परम पूजनीय महाराज जी के आगमन से हुआ। विद्यार्थियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। दीप प्रज्ज्वलन एवं शबद कीर्तन के साथ समारोह की शुरुआत हुई।प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा ने स्वागत भाषण में विद्यालय की गतिविधियों, मुख्य अतिथि की उपलब्धियों, और वीर बाल दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में छात्रों ने संगीतमय वाद्य यंत्रों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।शबद “देह शिवा वर मोहि इहे” और समूह गान “दो बडियाँ कीमती जिंदा” ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों की वीरगाथा और ध्रुव की भक्ति पर आधारित नाट्य मंचन ने सभी का दिल जीत लिया।संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल करनाल के विद्यार्थियों ने गतका और योगा की अद्भुत प्रस्तुतियां दीं।मुख्य अतिथि डॉ. विजय धस्माना ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और विद्यालय की वार्षिक ई-पत्रिका का विमोचन किया। उन्होंने घोषणा की कि जॉली ग्रांट हिमालयन महाविद्यालय में अध्ययन के इच्छुक NGA के छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। महाराज जी ने मुख्य अतिथि को सिरोपा और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।समारोह का कुशल संचालन शिक्षिकाओं ज्योति पंवार और जूही सचदेव ने किया। संगीत विभाग की शिक्षकों दीपमाला कोठियाल, सरदार गुरजिंदर सिंह जोहल, और प्रदीप शर्मा ने प्रस्तुतियों का निर्देशन किया।कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक, विभिन्न संस्थानों के प्रमुख, शिक्षक, कर्मचारी, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस वर्ष की वार्षिक कॉक हाउस ट्रॉफी प्रहलाद सदन ने जीती। कार्यक्रम के समापन पर हेडमिस्ट्रेस अमृतपाल डंग ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।