देहरादून में हुए फर्स्ट इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में ऋषिकेश आईडीपीएल से रेनबुकाई की टीम के 19 बच्चों ने प्रतिभाग किया
इस टूर्नामेंट में इंडिया, नेपाल, जॉर्जिया, रूस, श्रीलंका आदि देशों ने प्रतिभाग किया
RISHIKESH : देहरादून में हुए फर्स्ट इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में ऋषिकेश आईडीपीएल से रेनबुकाई की टीम के 19 बच्चों ने प्रतिभाग किया । इस टूर्नामेंट में इंडिया, नेपाल, जॉर्जिया, रूस, श्रीलंका आदि देशों ने प्रतिभाग किया । रेनबुकाई के अध्यक्ष सेन्सेई कमल बिष्ट ने बताया कुमते में जिन बच्चों ने गोल्ड, सिल्वर, और ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किए उनके नाम इस प्रकार हैं काव्य पेटवाल, सिद्धि, आण्वी, सौम्या, आर्यन, असी, संस्कृति, अनन्य पुरोहित , प्रज्ञा उनियाल ने गोल्ड अक्षय कार्तिक ने सिल्वर मेडल सृष्टि , पारुल , अनन्य पांडे , अधिश्री , जतिन ने ब्राउन मेडल प्राप्त किया ।इस मौके पर टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर अरविंद कोटनाला, कमल बिष्ट, राजेश समस्त अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे ।