चमोली के जुनेर में नि:शुल्क शिविर में 176 लोगों ने उठाया लाभ
- नारायणबगड़ के ग्राम पंचायत जुनेर में सोमवार को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
- गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है – नरेन्द्र भंडारी,ग्राम प्रधान
- नि: शुल्क कैंप में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चलियापाणी की टीम मौजूद रही
चमोली : नारायणबगड़ के ग्राम पंचायत जुनेर में सोमवार को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 176 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क औषधि दवा वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर के संयोजक ग्राम प्रधान नरेन्द्र भंडारी के सहयोग से लगाया गया ।नि: शुल्क कैंप में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चलियापाणी की टीम मौजूद रही। चिकित्सकों द्वारा मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी गई। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर पौष्टिक आहार लेने की जानकारी भी दी । ग्राम प्रधान नरेन्द्र भंडारी ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। गाँव में अस्पताल दूर होने से ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए निरंतर ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं।शिविर में ग्राम प्रधान नरेन्द्र भंडारी, चिकित्सालय के प्रभारी फार्मासिस्ट अधिकारी सूरज सती, अनुसूया प्रसाद सती, बबीता देवी,अनिल प्रसाद प्रताप राई,दलवीर आदि रहे।