17 छात्राओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ ​​पार्थ सारथी पर, स्वामी फरार

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • श्री शारदा इंस्टीट्यूट और शृंगेरी मठ प्रशासन ने आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को सभी पदों से हटा दिया है
  • संस्‍थान के बेसमेंट में खड़ी आरोपी स्वामी  की एक वोल्वो कार जब्त कर ली गई है. जिस पर फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट (39 UN 1) लगी हुई थी
  • 25 अगस्त 2025 को नया केस दर्ज किया गया कार मामले में 

दिल्ली : वसंत कुंज  स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के पूर्व चीफ स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ ​​पार्थ सारथी पर 17 छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. छात्राओं ने उसपर पर गंदी भाषा इस्तेमाल करने, अश्लील मैसेज करने और जबरन छूने का आरोप लगाया है. साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंतकुंज नॉर्थ थाने में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ कई छात्राओं से यौन शोषण और धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल स्वामी फरार हो गया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 16 पीड़िताओं के बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए हैं.

पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया है,  हमारे साथ अवांछनीय शारीरिक संपर्क बनाते थे.  पुलिस ने 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं. राजधानी दिल्ली में एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान से जुड़े यौन उत्पीड़न के मामले ने सनसनी मचा दी है. मामला,  श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट का है. यह संसथान वसंत कुञ्ज  में स्थित है.  17 छात्राओं ने संस्थान से जुड़े आध्यात्मिक गुरु चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी पर अश्लील हरकतों और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. तब से स्वामी फरार हो गया है.  संस्थान के प्रशासक पीए मुरली की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने BNS की धारा 75(2), 79, 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.  शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटे वाली छात्राओं को निशाना बनाया. ये  छात्राएं पीजीडीएम (पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट) कोर्स कर रही थीं.  पुलिस ने 32 लड़कियों के बयान दर्ज किए.  इसमें से 17 छात्राओं ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ डॉ. स्वामी पार्थसारथी पर प्रत्यक्ष यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. छात्राओं का कहना है कि आरोपी अक्सर उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता था. उन्हें अश्लील व्हाट्सऐप संदेश भेजे जाते थे. इसके अलावा उनसे अवांछनीय शारीरिक संपर्क बनाता था. चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िताओं ने संस्थान की ही कुछ महिला फैकल्टी और प्रशासनिक कर्मचारियों पर स्वामी चैतन्यानंद की बातें मनाने के लिए उनपर दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है. छात्राओं का कहना है कि ये लोग उनपर दबाव बनाते थे कि वो स्वामी चैतन्यानंद की बात मान लें. इसका अर्थ यही निकला जा सकता है वे भी मिले हुए थे कृत्य में. अब यह जाँच का विषय है.

ALSO READ:  कट्टे के अन्दर मिला युवती का शव, मुंह से निकल रहा था खून

दिल्ली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75(2), 79 और 351(2) के तहत केस दर्ज किया.  इस दौरान पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजी है. इसके अलावा घटनास्थल और आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती तो पुलिस के हाथ नहीं लगे, लेकिन संस्‍थान के बेसमेंट में खड़ी आरोपी की एक वोल्वो कार जब्त कर ली गई है. जिस पर फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट (39 UN 1) लगी हुई थी. इस मामले में 25 अगस्त 2025 को नया केस दर्ज किया गया। मामले के तूल पकड़ने के बाद श्री शारदा इंस्टीट्यूट और शृंगेरी मठ प्रशासन ने आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को सभी पदों से हटा दिया है.  शारदा पीठम ने एक बयान जारी कर आरोपी की गतिविधियों को “अवैध, अनुचित और संस्थान के हितों के विपरीत” बताया और उससे सभी संबंध समाप्त कर दिए हैं.  फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश के लिए कई टीमों को लगाया गया है. साथ ही जब्त किए गए सभी इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच जारी है.

ALSO READ:  ऋषिकेश: पशुलोक बैराज में SDRF ने बरामद किया अज्ञात महिला का शव

नोट-फोटो स्वामी की दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई है 

Related Articles

हिन्दी English