ऋषिकेश : 16 है शोला…फौजियों ने की यादें ताजा, 16वीं गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने नेपाली फार्म में मनाया 42 वां स्थापना दिवस

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : बुधवार को 16 वीं गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने नेपाली फार्म में मनाया 42 वां स्थापना दिवस. 42 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रायवाला ऋषिकेश के क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने असवाल कंपलेक्स में एकत्रित होकर स्थापना दिवस मनाया। फाउंडर सुरेंद्र रयाल ने बताया कि बटालियन की स्थापना 1 मार्च 1981 को कोटद्वार में हुई। पलटन ने 42 साल के दौरान श्रीलंका,सिक्किम,असम, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में अनेकों ऑपरेशन किए व अनेकों अलंकरण भी अर्जित किए। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने सेवा के दौरान के अपने-अपने अनुभव शेयर किये और कई संस्मरण साझा किये. कार्यक्रम में ऑनरेरी कैप्टन ताजवर सिंह, विक्रम सिंह ,उमेद सिंह ,जीत सिंह, चंद्र मोहन भट्ट, धनपाल सिंह,अंग्रेज सिंह, मंसाराम कोठारी भगवान सिंह पंवार, अनिल सिंह, सूरत सिंह, सूबेदार जीत सिंह, जसपाल सिंह, बहादुर सिंह, स्वयंवर दत्त और दिनेश असवाल आदि मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English