ऋषिकेश: नटराज चौक से 16 बालक/ बालिकाओं को किया रेस्क्यू, डीएम के निर्देश के बाद

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : डीएम देहरादून के निर्देशों के क्रम में भिक्षावृत्ति उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नटराज चौक ऋषिकेश से शुक्रवार को कुल 16 बालक और बालिकाओं को रेस्क्यू किया गया.

जिनमें से 2 बालिकाओं व 13 बालकों को भीख मांगते हुए वह एक बालक को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया। साथ ही 4 महिलाओं को बच्चों के साथ भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया गया। जिनमें से एक बालक को बाल कल्याण समिति के आदेश से समर्पण सोसाइटी ओपन सेंटर देहरादून में प्रवेश दिया गया। इस अभियान में संपूर्णा भट्ट रश्मि बिष्ट प्रवीण समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल टीएन जौहर सदस्य विशेष किशोर पुलिस इकाई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समीना, जहांगीर आलम चाइल्ड लाइन से जसवीर रावत रेलवे चाइल्ड लाइन से रामपाल आसरा ट्रस्ट से राखी वर्मा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के अन्य सदस्य व इंस्पेक्टर पिंकी टम्टा आदि लोग इस दौरान मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English