ऋषिकेश पीजी कॉलेज में निदेशक को सौंपा ज्ञापन, दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :   राजकीय पी.जी. कॉलेज ऋषिकेश के छात्र प्रतिनिधियों ने सोमवार को  विद्यार्थियों की समस्याओं का सम्पूर्ण निराकरण जल्द से जल्द कराए जानें के लिए परिसर के निदेशक को दिया ज्ञापन. पं. ल. म. शर्मा कॉलेज ऋषिकेश श्री देवसुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर मैं विगत कई वर्षों से आ रहीं समस्याएं जैसे मूलभूत सुविधाओं का नहीं होना , परीक्षा परिणाम मैं अत्याधिक त्रुटियां आदि समस्याओं का जल्द से जल्द सम्पूर्ण निराकरण कराने हेतु परिसर की समस्त छात्र शक्ति की आवाज़ बन छात्र प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के निदेशक महोदय डॉ महावीर सिंह रावत जी को दिया ज्ञापन साथ ही 15 दिन तक का दिया अल्टीमेटम.  छात्र ऋषभ चौहान ने बताया नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थियों को विगत कुछ वर्षों से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है यह सिर्फ़ और सिर्फ़ विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक और कुलपति की अत्यधिक लापरवाही एवं संपूर्ण विश्वविद्यालय प्रशासन ,परिसर के निदेशक की गैर जिम्मेदारी के कारण हो रहा है जिसके लिए हमारी टीम ने कई बार ज्ञापन दिया परन्तु कुछ ही समस्याओं का निराकरण हुआ वो भी अस्थाई तौर पर परन्तु नियमित विद्यार्थियों की बहुत अधिक समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं का जड़ सहित पूर्ण समाधान कराने के लिए कोई भी प्रशासनिक अधिकारी तैयार नहीं है कोई भी व्यक्ति जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है.
छात्र आयुष भण्डारी ने बताया आज़ हमारा ये ज्ञापन सिर्फ़ एक ज्ञापन नहीं अपितु चेतावनी भी है की जल्द से जल्द 15 दिनों के भीतर सभी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय परिसर के समस्त छात्र छात्राओं द्वारा कॉलेज की तालाबंदी ,धरना प्रदर्शन , उग्र आंदोलन , हल्ला बोल घेराव ,विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक एवं कुलपति ,कुलसचिव , परिसर के निदेशक के खिलाफ़ बड़ा आंदोलन किया जाएगा सड़कों पर चक्का जाम किया जाएगा.  प्रशासनिक भावन में स्थाई तालाबंदी की जाएंगी.  जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन की होगी.ज्ञापन दिए जानें के दौरान ऋषभ चौहान ,आयुष भण्डारी ,सुमित कांधिल ,विधांशु , अक्षत बिजलवान , सक्षम चौहान , अंशुल आदि (छात्र सेवक) मौजूद रहे

Related Articles

हिन्दी English