देवप्रयाग : राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में 15 अगस्त 2022 धूम-धाम से मनाया गया,कार्यक्रम की शुरुवात प्रभात फेरी से हुई

ख़बर शेयर करें -

देवप्रयाग/ऋषिकेश : राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में 15 अगस्त 2022 धूम- धाम से मानाया गया | प्रोग्राम की शुरुवात प्रभात फेरी से हुई जिसके बाद महा0 प्रांगण में महाविधालय की प्राचार्य प्रो0 वन्दना शर्मा द्वारा  झंडा फहराया गया ,एवं निदेशालय से प्राप्त सन्देश डॉ0 सृजना राणा द्वारा पढ़ा गया जिसके बाद छात्र – छात्राओ एवं प्राध्यापकों ने देश भक्ति से सराबोर गीत एवं भाषण प्रस्तुत किये | उसके बाद छात्र- छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने पर पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किये गए |

ALSO READ:  ग्वाड़ीगाड़ गांव बना मत्स्य ग्राम, किसानों की मेहनत से बदली गांव की तस्वीर

इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ 0 लीना पुण्डीर , अर्चना धपवाल , डॉ 0 दिनेश
कुमार , डॉ 0 एम 0 एन0 नौडियाल, डॉ0 पारुल रतुड़ी, श्रीमती शीतल , डॉ 0 सोनिया ,
मो 0 आदिल ,डॉ 0 इलयास , डॉ 0 सरिता पंवार , डॉ 0 गुरुप्रसाद थपलियाल , डॉ 0 दिनेश नेगी ,
डॉ 0 रंजू उनियाल , डॉ 0 मनीषा सती , डॉ 0 सृजना राणा ,  प्रियंका , डॉ 0 प्रतीक
गोयल , डॉ 0 कृष्ण मिश्रा , डॉ 0 यतिन काला ,  लक्ष्मण सिंह ,  शौक़ीन सिंह ,
मैताब सिंह ,  विक्रम सिंह , कु0 निरजेश,  नरेन्द्र , आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे |

Related Articles

हिन्दी English